WWE Video: Royal Rumble में हुए 12 सबसे मजेदार पल जहां Superstars की जमकर हुई बेइज्जती, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Ujjaval
WWE Royal Rumble में कुछ मजेदार पल देखने को मिले हैं
WWE Royal Rumble में कुछ मजेदार पल देखने को मिले हैं

Royal Rumble: WWE द्वारा Royal Rumble मैचों का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है। रंबल मैचों द्वारा कई सारे यादगार रिटर्न हुए हैं और कुछ रेसलर्स की किस्मत इस मैच से बदली है। रंबल मैच में कुछ ऐसे मोमेंट्स भी आए हैं, जो काफी मजेदार साबित हुए लेकिन इनसे स्टार्स की जमकर बेइज्जती हुई। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 12 मोमेंट्स के बारे में बात करेंगे।

Ad

WWE Royal Rumble इतिहास में 12 सबसे मजेदार पल, जहां Superstars की जमकर बेइज्जती हुई

- Royal Rumble 2016 मैच में आर-ट्रुथ ने एंट्री की और उन्हें लगा कि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए लैडर मुकाबला हो रहा है। वो रिंग में लैडर लेकर आए और उसपर चढ़ गए। जब उन्होंने ऊपर देखा, तो उन्हें ब्रीफकेस नहीं मिला और वो यह देखकर चौंक गए। केन ने उन्हें नीचे खींचा और फिर तुरंत रिंग के बाहर कर दिया।

youtube-cover
Ad

- टाइटस ओ'नील Greatest Royal Rumble मैच में एंट्री करते हुए फिसल गए और गलती से रिंग के नीचे चले गए। यह देखकर फैंस समेत कमेंटेटर्स बहुत जोर-जोर से हंसने लगे।

- सैंटीनो मारेला ने Royal Rumble 2009 मैच में दौड़ते हुए रिंग में एंट्री की और तुरंत केन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। यह देखकर सभी चौंक गए थे।

- Royal Rumble 2002 में द अंडरटेकर को मेवन ने एलिमिनेट किया था। यह फिनॉम जैसे दिग्गज के लिए कड़ी बेइज्जती थी।

- सीएम पंक ने Royal Rumble 2010 मैच में लगातार डॉमिनेट करते हुए सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और बीच में माइक लेकर वो बातचीत भी कर रहे थे। ट्रिपल एच आए और उन्होंने पंक को एलिमिनेट कर दिया। यह पंक के लिए एक निराशाजनक पल था।

- कोफी किंग्सटन को Royal Rumble 2022 में केविन ओवेंस ने एलिमिनेट कर दिया था। इसी बीच किंग्सटन ने बैरिकेड द्वारा खुद को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके पैर नीचे टच हो गए।

- 2023 के Royal Rumble मैच में गुंथर ने किंग्सटन को एलिमिनेट किया। इस बार भी किंग्सटन का स्टंट सफल नहीं हुआ और वो ऑफिस चेयर से नीचे गिर गए।

- Royal Rumble 2002 मैच में कर्ट एंगल और ट्रिपल एच अंत में बचे थे। इसी बीच एंगल ने ट्रिपल एच को रोप्स के ऊपर से फेंक दिया। द गेम ने खुद को बचा लिया लेकिन कर्ट एंगल को लगा कि वो जीत गए थे। ट्रिपल एच ने कर्ट को ही एलिमिनेट कर दिया। एंगल की यहां से जबरदस्त बेइज्जती हुई।

youtube-cover
Ad

- आईवरी ने 2022 के विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। वो माइक लेकर रिंग में आईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। रिया रिप्ली ने उन्हें आसानी से रिंग के बाहर कर दिया।

- चेल्सी ग्रीन ने विमेंस Royal Rumble 2023 में वापसी की लेकिन उन्हें रिया रिप्ली ने तुरंत ही एलिमिनेट कर दिया। इसी के साथ ग्रीन सबसे जल्दी एलिमिनेट होने वाली विमेंस स्टार बन गईं।

- विमेंस Royal Rumble 2021 मैच में कार्मेला को रेजी ने पहली बार एलिमिनेट होने से बचा लिया। दूसरी बार भी रेजी ने कार्मेला को बचाया। इस बार टमीना ने एंट्री की और रेजी पर किक लगा दी। रेजी ने कामेला को नीचे रख दिया और इसी के चलते वो एलिमिनेट होगईं।

- माइकल कोल ने Royal Rumble 2012 मैच में एंट्री की थी। मैच में जायंट विमेंस स्टार Kharma आईं और उन्होंने कोल की हालत खराब की। दिग्गज कमेंटेटर खुद को बचाने के लिए एप्रन पर आ गए। इसी बीच बुकर टी ने उन्हें नीचे खींचते हुए एलिमिनेट करा दिया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications