समरस्लैम (SummerSlam) 2021 की तैयारियां अभी से WWE ने शुरू कर दी है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE ने इस पीपीवी के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। म्यूजिकल सुपरस्टार कार्डी बी संभावित तौर पर इस पीपीवी को होस्ट करेंगे। WrestleVotes के नए ट्वीट के अनुसार WWE इस पीपीवी को सबसे बड़ा बनाना चाहता है। रिपोर्ट में बड़ी बात ये कही गई है कि मेन इवेंट में जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच WWE बुक कर सकता है।यह भी पढ़ें:द अंडरटेकर का Hell In a Cell में हुआ ऐतिहासिक मुकाबला, WWE दिग्गज को चीटिंग के बावजूद दी थी करारी शिकस्तWWE SummerSlam को लेकर बड़ी खबरWWE WrestleMania 37 में करीब एक साल बाद फैंस नजर आए थे। दो दिन का ये मेगा इवेंट हुआ था। पहली रात साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर का मैच मेन इवेंट में हुआ था। दूसरे दिन मेन इवेंट को रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन ने हैडलाइन किया था। अभी तक रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच को लेकर कोई भी बात कंफर्म नहीं हुई है लेकिन कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र कर दिया गया है।यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने लिया रिटायरमेंट, WWE दिग्गज के साथ जॉन सीना का मैच तय?After speaking to a few sources on the topic, I’ve learned that WWE is 100% attempting to make SummerSlam this year’s WrestleMania. “All resources will be tapped into” is how it was explained to me. I do believe they want Reigns v Cena to headline. Not sure if they’ve decided.— WrestleVotes (@WrestleVotes) June 9, 2021WWE ने हाल ही में SummerSlam की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया था। सबसे बड़ी बात है कि लाइव क्राउड इस पीपीवी में देखने को मिलेगा। 21 अगस्त को इस पीपीवी का आयोजन होगा।यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए 26 साल के दिग्गज ने अचानक रिटायरमेंट का किया ऐलान, 9 दिन पहले AEW में किया था डेब्यूBREAKING NEWS: @SummerSlam will take place from @AllegiantStadm in Las Vegas on Saturday, August 21 at 8 p.m. ET/5 p.m. PT, marking the first time the annual event has been held at an @NFL stadium! https://t.co/oqSsBKtSMV pic.twitter.com/ZyNSKDkG3a— WWE (@WWE) June 5, 2021ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में भी लगातार अफवाहें सामने आ रही है। अगर लैसनर की वापसी होगी तो फिर लैश्ले के साथ उनका मैच हो सकता है। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी हो सकती है क्योंकि फैंस यहां नजर आएंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!