WWE विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने वाले Superstars की लिस्ट: मुकाबले में किसका रहा दबदबा?

विमेंस Royal Rumble मैच में जमकर बवाल देखने को मिला
विमेंस Royal Rumble मैच में जमकर बवाल देखने को मिला

Royal Rumble 2023: WWE ने विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 मैच को जबरदस्त तरीके से बुक किया था। इस मुकाबले में कई चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इस वजह से मैच को रोचक बनाने में मदद मिली। वहीं, अंत में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं।

Ad

रिया रिप्ली के अलावा भी कई दूसरे सुपरस्टार्स ने इस मैच में अपना दबदबा बनाया था। इस आर्टिकल में हम WWE विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में किसका रहा दबदबा?

Ad

WWE विमेंस Royal Rumble मैच की शुरूआत करते हुए रिया रिप्ली ने पहले और लिव मॉर्गन ने दूसरे नंबर पर एंट्री की। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच का अंत किया था। डैना ब्रूक ने तीसरे, एमा ने चौथे नंबर जबकि बेली ने 5वें नंबर पर एंट्री की। इसके बाद बी-फैब ने छठे नंबर पर एंट्री की और रिया रिप्ली ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए मैच का पहला एलिमिनेशन किया। इसके बाद 8वें नंबर वन पर रॉक्सेन पेरेज, 9वें और 10वें नंबर पर डैमेज कंट्रोल मेंबर्स डकोटा काई और इयो स्काई ने एंट्री की। जल्द ही, डैमेज कंट्रोल ने डैना ब्रूक को मैच से बाहर किया और डैना मैच से एलिमिनेट होने वाली तीसरी सुपरस्टार बनीं।

इसके बाद डकोटा ने एमा को जबकि डैमेज कंट्रोल ने रॉक्सेन पेरेज़ को एलिमिनेट किया। इस मैच में आगे भी सुपरस्टार्स का लगातार एलिमिनेट होने का सिलसिला जारी रहा। बता दें, रिया रिप्ली ने इस मैच में सबसे ज्यादा 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और उन्होंने लिव मॉर्गन को एलिमिनेट करके मैच जीता था। वहीं, डैमेज कंट्रोल मेंबर्स बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने भी 5-5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए मैच में अपना दबदबा स्थापित किया था। इयो स्काई और डकोटा काई को बैकी लिंच ने एलिमिनेट किया था।

Ad

वहीं, डैमेज कंट्रोल लीडर बेली ने बैकी लिंच को एलिमिनेट किया था और बेली मैच से लिव मॉर्गन के हाथों एलिमिनेट हो गईं थी। इस मैच के जरिए नाया जैक्स, चेल्सी ग्रीन जैसे सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी देखने को मिली लेकिन ये दोनों सुपरस्टार्स एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे। द अंडरटेकर की वाइफ मिशेल मैक्कूल भी इस मैच का हिस्सा थीं और उन्होंने दो सुपरस्टार्स को मैच से एलिमिनेट किया था।

एंट्री नंबर सुपरस्टार का नामकितने एलिमिनेशन किए?किसने एलिमिनेट किया?
1रिया रिप्ली7विजेता
2लिव मॉर्गन 3रिया रिप्ली
3डैना ब्रूक0डैमेज कंट्रोल
4एमा0डकोटा काई
5शेना बैज़लर0डैमेज कंट्रोल
6बेली5लिव मॉर्गन
7बी-फैब0रिया रिप्ली
8रॉक्सेन पेरेज़0डैमेज कंट्रोल
9डकोटा काई5बैकी लिंच
10इयो स्काई 5बैकी लिंच
11नटालिया0डैमेज कंट्रोल
12कैंडिस लेरे 0इयो स्काई
13जोई स्टार्क 0सोन्या डेविल
14ज़ाया ली0जेलिना वेगा
15बैकी लिंच2बेली
16टीगन नॉक्स0ओस्का
17ओस्का3रिया रिप्ली
18पाइवर निवेन 2राकेल रॉड्रिगेज
19टमीना 0मिशेल मैक्कूल
20चेल्सी ग्रीन0रिया रिप्ली
21जेलिना वेगा1लेसी एवंस
22राकेल रॉड्रिगेज़3रिया रिप्ली
23मिया यिम 2पाइपर निवेन
24लेसी एवंस2राकेल रॉड्रिगेज
25मिशेल मैक्कूल2रिया रिप्ली
26इंडी हार्टेवल0सोन्या डेविल
27सोन्या डेविल3ओस्का
28शॉट्ज़ी1 मिया यिम
29निकी क्रॉस 1 लिव मॉर्गन
30नाया जैक्स0 कई सुपरस्टार्स ने मिलकर एलिमिनेट किया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications