WWE Women's Stars Hot Photos: अधिकतर WWE सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। सुपरस्टार्स सोशल मीडिया के माध्यम से ना केवल फैंस को जानकारी देते हैं बल्कि वो उनके साथ प्राइवेट लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। अगर WWE की हसीनाओं या फीमेल रेसलर्स की बात की जाए तो वो मॉडल से कम नहीं होती हैं और कई मौकों पर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन पोस्ट्स को फैंस से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। बता दें, WWE हर हफ्ते सुपरस्टार्स द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए तस्वीरों में से कुछ खास पिक्चर्स को सेलेक्ट करके अपने बेबसाइट पर शेयर करती है। कुछ विमेंस सुपरस्टार्स ने हाल ही में हॉट लुक की तस्वीरें पोस्ट करके सोशल मीडिया पर कहर ढाया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए फीमेल WWE सुपरस्टार्स की इस वीक की सबसे हॉट तस्वीरों पर एक नज़र डालते हैं।WWE की हसीनाओं की इस वीक की 5 सबसे हॉट तस्वीरें:(शार्लेट फ्लेयर ने यह तस्वीर जिम में वर्कआउट के दौरान खींची थी। ऐसा लग रहा है कि शार्लेट WrestleMania 41 में अपने मैचों की जोरों शोरों से तैयारी कर रही हैं। फ्लेयर को इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में टिफनी स्ट्रैटन का सामना करना है।) View this post on Instagram Instagram Post(पूर्व NXT चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने दुश्मनों को चेतावनी दी।) View this post on Instagram Instagram Post(रिया रिप्ली ने यह बाथरूम सेल्फी पोस्ट करते हुए कनाडा को अलविदा कहा।)(विमेंस आईसी चैंपियन चेल्सी ग्रीन की यह तस्वीर पिछले हफ्ते SmackDown के ठीक पहले की है। चेल्सी The Social Tv शो का हिस्सा बनने पहुंची थीं।)(जेड कार्गिल की यह पिक्चर Elimination Chamber से जुड़ी है और कार्गिल ने हाल ही में इस अनदेखे तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जेड ने Elimination Chamber मैच में वापसी करके गुस्से में नेओमी पर खतरनाक अटैक किया था। कार्गिल इस तस्वीर में भी गुस्से में लग रही हैं।)