WWE के चैंपियन पर हुआ जानलेवा हमला, गंभीर स्थिति में पहुंचा हॉस्पिटल, पार्टनर ने छोड़ा मैच

WWE
WWE SmackDown में दिखा अनोखा नजारा (Photo: WWE.com)

Jade Cargill Hospitalized: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा। फैंस को कुछ तगड़ी चीजें देखने को मिलीं। WWE Survivor Series 2024 को लेकर बिल्डअप भी हुआ। हालांकि, विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) के लिए ये शो ठीक नहीं रहा। उनके ऊपर बैकस्टेज तगड़ा अटैक हुआ, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। हमला इतना खतरनाक था कि उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

Ad
Ad

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs चेल्सी ग्रीन vs ब्लेयर डेवनपोर्ट के बीच विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड मैच हुआ। तीनों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। बियांका का मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन रहा लेकिन अंत में उनके साथ चीजें गड़बड़ हो गईं। बैकस्टेज किसी ने जेड कार्गिल पर हमला कर दिया था। वो कार के ऊपर धराशाई हुईं थीं। ब्लेयर को इसी कारण से मैच छोड़कर बैकस्टेज जाना पड़ा। मुकाबला जारी रहा और अंत में चेल्सी ने जीत हासिल की।

जेड कार्गिल की हालत बहुत खराब थी। बियांका उनके पास बैकस्टेज गईं, जहां पर एंबुलेंस मौजूद थी। इस दौरान बेली ने मदद की पेशकश की लेकिन बियांका ने मना कर दिया। ब्लेयर ने कहा कि वो अपनी पार्टनर को खुद ही देख लेंगी। कार्गिल के साथ उसके बाद वो भी हॉस्पिटल गईं। बैकस्टेज बाद में निक एल्डिस ने इस हमले के बारे में नाया जैक्स से पूछा था। नाया ने इंकार कर दिया।

Ad

WWE Survivor Series 2024 में होने वाले बड़े मैच का हिस्सा हैं जेड कार्गिल

जेड कार्गिल की ऐसी हालत किसने की, ये सबसे बड़ा सवाल है। अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस चीज का खुलासा हो सकता है। उनकी ऐसी हालत देखकर बियांका ब्लेयर को भी बहुत गुस्सा आया था। ये अब एक मिस्ट्री हो गई है कि उनके ऊपर किसने अटैक किया। Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को होगा। शो में होने वाले विमेंस WarGames मैच का हिस्सा कार्गिल भी हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications