WWE के मौजूदा चैंपियन ने सबसे अच्छे दोस्त को धोखा देने के दिए संकेत, आया शॉकिंग बयान; फेमस स्टार का टूटेगा दिल?

मौजूदा चैंपियन ने बड़े संकेत दिए (Photo: WWE.com)
मौजूदा चैंपियन ने बड़े संकेत दिए (Photo: WWE.com)

WWE Star Tease Betray Liv Morgan: WWE में अक्सर टैग टीम में तकरार और फिर उनको टूटते हुए देखा जाता है। हाल में विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने अपने साथी को धोखा दिए जाने की बात कही है। उन्होंने चौंकाते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन खुद अपने दोस्त पर हमला करेंगी, या फिर राकेल की दोस्त लिव मॉर्गन (Liv Morgan) उनका विश्वास तोड़ेंगी, यह देखना होगा। राकेल को 24 मार्च 2025 को हुए Raw एपिसोड में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्केरिया के खिलाफ एक मौका मिला था, लेकिन वो हार गई थीं।

Ad

राकेल रॉड्रिगेज़ हाल में Insight With Chris Van Vliet में नजर आई थीं। वहां उनसे इस बारे में बात की गई कि क्या कभी उनका और लिव मॉर्गन का साथ टूटेगा। राकेल ने कहा कि सभी टैग टीम टूटती हैं। उनका कहना था कि वह नहीं जानती कि कौन किसपर हमला करेगा। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त लिव को धोखा देने के संकेत भी दिए। राकेल ने शॉकिंग बयान देते हुए कहा,

"मैं जानती हूं कि यह एक बढ़िया स्टोरी है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में सभी जानते हैं कि सभी टैग टीम आखिरकार टूटती हैं। उनको बाद में जाकर आपस में ही लड़ना होता है। मैं उनके साथ अपने समय का आनंद ले रही हूं। इसके साथ ही ग्रुप का हिस्सा बनना भी अच्छा लग रहा है। मैं उस पल के बारे में नहीं सोचना चाहती हूं, जब वह मेरा दिल तोड़ेंगी। यह भी संभव है कि मैं उनका दिल तोड़ दूं। इसके बारे में कोई नहीं जानता है। यह संभव है कि मैं उन्हें धोखा दे सकती हूं। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।"
Ad

WWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने हाल में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी

राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने 24 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में बियांका ब्लेयर और नेओमी को हराकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इन्होंने तब से लेकर अब तक इसको कहीं भी डिफेंड नहीं किया है। लिव जहां तीसरी बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हैं तो वहीं राकेल चार बार इस टाइटल को जीत चुकी हैं। राकेल ने एक बार आलिया के साथ भी यह टाइटल जीता है। देखना होगा कि आगे जाकर राकेल से धोखा मिलने के कारण लिव का दिल टूटेगा, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications