WWE की विमेंस चैंपियन ने दिए बड़े संकेत, मेंस Royal Rumble मैच में करेंगी एंट्री? आया बयान

WWE Royal Rumble मैच में कुछ अलग हो सकता है (Photo: WWE.com)
WWE Royal Rumble मैच में कुछ अलग हो सकता है (Photo: WWE.com)

Women's Champion Teases Men's Royal Rumble Entry: WWE सुपरस्टार और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने Saturday Night's Main Event में नाया जैक्स (Nia Jax) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था। उसके बाद उन्होंने बैकस्टेज बातचीत के दौरान जो बयान दिया है वह Royal Rumble पर असर डाल सकता है।

Ad

रिया रिप्ली ने Saturday Night's Main Event में अपना मैच जीतने के बाद बैकस्टेज किए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बन सकती हैं। अगर वह ऐसा करती हैं तो यह पहला मौका नहीं होगा जब किसी विमेंस रेसलर ने मेंस मैच में एंट्री की है। चायना, बेथ फीनिक्स, Kharma और नाया जैक्स ने ऐसा पहले किया हुआ है। 2019 में नाया ने यह कारनामा किया था, जहां उन्होंने मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह दोनों को ही जीतने में असफल रही थीं। रिया ने Saturday Night's Main Event में नाया जैक्स को हराने के बाद Royal Rumble से जुड़े सवाल पर बातचीत में कहा,

"मैं शायद मेंस रॉयल रंबल वाले का हिस्सा बन जाऊं।"

आप उनकी बातचीत को यहां देख सकते हैं:

Ad

अगर ऐसा होता है तो डॉमिनिक मिस्टीरियो को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE SummerSlam 2024 में उन्होंने रिया रिप्ली को धोखा दिया था। इसके चलते वह तब की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन से टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुई थीं। उन्होंने बाद में Bad Blood 2024 में भी जीत दर्ज करने का प्रयास किया था लेकिन वहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी थी।

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने 2025 में कब जीती थी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप

लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में एक सिंगल्स मैच हुआ था। इसके दौरान द मिरेकल किड अपनी चैंपियनशिप को रिप्ली के खिलाफ डिफेंड कर रही थीं। इस मुकाबले में काफी मेहनत और जबरदस्त प्रदर्शन के कारण रिया फिर से विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गई थीं। अब उनके प्रदर्शन के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी विमेंस रेसलर Royal Rumble मैच जीतती है और क्या वह उन्हें चैलेंज करती हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications