Bayley & Rhea Ripley: WWE दिग्गज बेली ने विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर फैंस को खुश कर दिया। वो इस मैच में जीत की फेवरेट थीं और उन्होंने जिस तरह से रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदर्शन किया, सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बेली ने अपनी जीत को लेकर इसके बाद बात की और रिया रिप्ली के साथ सोशल मीडिया पर उनकी नोक-झोंक देखने को मिली। यहां से दोनों के मैच के संकेत मिले।ट्रिपल एच ने बेली के साथ जीत के बाद फोटो पोस्ट की और यहां उन्होंने बताया कि बेली विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने वाली स्टार बन गई हैं। यह रिकॉर्ड पहले रिप्ली के नाम था। इसी चीज़ पर बेली ने प्रतिक्रिया दी और कहा,"मैंने रिया रिप्ली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अब मैं उन्हें WrestleMania में हारने के लिए तैयार हूं।"रिया रिप्ली ने बेली की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए आयरन विमेन मैच लड़ने की इच्छा जताई और बेली ने बताया कि इस खतरनाक शर्त वाले मैच में वो अनडिफिटेड हैं। आप नीचे रिया रिप्ली और बेली की पोस्ट देख सकते हैं:बेली का जवाब:WWE Royal Rumble में बड़ी जीत के बाद बेली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी खास पोस्ट शेयर की। उन्होंने कई फोटो डाली, जिसमें डैमेज कंट्रोल, कोडी रोड्स, रंबल जीत समेत अन्य ढेरों चीज़ शामिल हैं।आप नीचे बेली की यह पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble के बाद Rhea Ripley की Bayley के अलावा Liv Morgan से भी दिखी अनबनरिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन की वापसी से जुड़ी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए 'डेविल' वाला इमोजी पोस्ट किया। लिव ने भी इसका जवाब देते हुए 'स्माइल' वाला इमोजी डाला। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है। रिप्ली ने ही लिव को चोटिल किया था। अब वापस आने के बाद मॉर्गन जरूर जजमेंट डे मेंबर से बदला लेना चाहेंगी।आप नीचे रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन से जुड़ी पोस्ट देख सकते हैं:लिव मॉर्गन ने रंबल मैच से एलिमिनेशन के बाद रिंगसाइड पर मौजूद स्टार्स के साथ अपनी फोटो पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि अब चीज़ें शुरू होने वाली हैं। उन्होंने लिखा,"अब शुरुआत हो गई है।"लिव मॉर्गन की पोस्ट नीचे है: