रॉयल रंबल पीपीवी के पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) ने फैंस को अच्छे रेसलिंग मैच देकर काफी ज्यादा खुश कर दिया है। दरअसल, WWE का वर्ल्ड कोलाइड 2020 इवेंट देखने को मिला था। WWE नेटवर्क के इस शो में कई सारे बड़े मैच देखने को मिले थे। यहां एक टाइटल चेंज भी हुआ। इसके अलावा दिग्गज टीम की चौंकाने वाली हार हुई। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर भी एक्शन में नजर आए। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE वर्ल्ड कोलाइड 2020 इवेंट में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में।- फिन बैलर ने इलजा ड्रेगुनोव को पिनफॉल की मदद से हराया।- जॉर्डन डेवलिन ने ईशा सकॉट, एंजल गार्ज़ा और ट्रैविस बैंक्स को हराकर फैटल 4वे मैच जीता और नए NXT क्रूजरवेट चैंपियन बन गए। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में 30 मिनट से ज्यादा समय बिता सकते हैं और 2 जो जल्दी एलिमिनेट हो सकते हैं- डीआईवाई ने मुस्टेच माउंटेन को पिनफॉल की मदद से हराया।- रिया रिप्ली ने टोनी स्टॉर्म को हराकर अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया।- द इम्पीरियम ने अनडिस्प्यूटेड एरा को पिनफॉल की मदद से 8 मैन टैग टीम मैच में हराया।इस पूरे इवेंट में हुआ हर एक मुकाबला शानदार था और फैंस को लगभग सारे मैच पसंद आए होंगे। खैर WWE के लिए यहां काम खत्म नहीं हुआ है, अभी रॉयल रंबल पीपीवी बाकी है और WWE इसे भी खास बनाना चाहेगा। 🚀🚀🚀🚀🚀#WorldsCollide @UNBESIEGBAR_ZAR pic.twitter.com/UrLGISHHUL— NXT UK (@NXTUK) January 26, 2020NOT SO FAST, @AngelGarzaWwe!!!#WorldsCollide pic.twitter.com/sisgTX7gvo— WWE Network (@WWENetwork) January 26, 2020It's just... so... *sniffles*... BEAUTIFUL!#DIY @JohnnyGargano @NXTCiampa #WorldsCollide pic.twitter.com/U5qXkjqJxi— WWE NXT (@WWENXT) January 26, 2020The #NXTChampionship is ON THE LINE as @tonistorm_ battles @RheaRipley_WWE at #WorldsCollide! pic.twitter.com/WqrJB4NHkk— WWE (@WWE) January 26, 2020