WWE वर्ल्ड चैंपियन की बुकिंग पर रेसलिंग दिग्गज ने उठाए सवाल, हुई कड़ी आलोचना

Ujjaval
WWE वर्ल्ड चैंपियन की हुई आलोचना (Photo: WWE.com)
WWE वर्ल्ड चैंपियन की हुई आलोचना (Photo: WWE.com)

World Champion Gunther Criticized: WWE Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने वापसी करके गुंथर (Gunther) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। गुंथर ने मैच लड़ने से इंकार कर दिया था और बैकस्टेज चल गए थे। वो सैमी द्वारा उकसाए जाने के बावजूद वापस नहीं आए थे। अब इसी चीज़ को लेकर एक दिग्गज ने नाराजगी जाहिर की है।

Ad

Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की बुकिंग पर सवाल खड़े किए। उन्हें लगता है कि गुंथर का इस तरह से सैमी के चैलेंज पीछे हटना सही नहीं था। उन्होंने इसी बीच मैच की भविष्यवाणी करते हुए बताया कि यह Bad Blood इवेंट में हो सकता है। उन्होंने कहा,

"सैमी ज़ेन ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने गुंथर को सही तरह से हराया हुआ है। इस कारण से क्या गुंथर को डर लग रहा है? क्या एडम पीयर्स को इसे ऑर्डर देकर बुक करना होगा? नहीं, मुझे लगता है कि यह मैच अक्टूबर में एटलांटा, जॉर्जिया में होने वाले Bad Blood में जरूर होगा। मैं सैमी ज़ेन की वापसी देखकर सरप्राइज रह गया था। किसी को नहीं पता था कि वो आने वाले हैं। वो एकदम फ्रेश लग रहे थे और ऐसा महसूस हो रहा था कि वो आगे आने के लिए तैयार हैं।"

सैमी ज़ेन के गुंथर को क्लीन तरीके से पहले हराने के विषय पर WWE Hall of Famer टेडी लॉन्ग ने इसी बातचीत के दौरान फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें उस बात पर यकीन नहीं होता है। उन्होंने कहा,

"वो असली नहीं था। मुझे यह जरूर कहना होगा।"

youtube-cover
Ad

WWE Raw में सैमी ज़ेन के चैलेंज से प्रभावित नज़र नहीं आए पूर्व राइटर

पूर्व WWE राइटर विंस रुसो ने थोड़े समय पहले Legion of Raw शो पर सैमी ज़ेन की वापसी को लेकर बात की। उन्हें नहीं लगता कि सैमी, गुंथर के लिए एक मुश्किल विरोधी हैं। उन्होंने सैमी का मजाक भी उड़ाया और कहा,

"मुझे लगता है कि सैमी ज़ेन का गुंथर को यह कहना कि वो लड़ने से पीछे हट रहे हैं, यह हंसने जैसा है। मुझे ऐसा महसूस होता है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications