WWE में Seth Rollins ने बतौर वर्ल्ड चैंपियन रचा इतिहास, 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए किया बड़ा कारनामा

Ujjaval
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

Seth Rollins: WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन काफी जबरदस्त काम किया है। वो लगातार खुद को फाइटिंग चैंपियन के रूप में साबित करते हुए आए हैं। अब उन्होंने इतिहास रचते हुए अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। सैथ अपने WWE करियर में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखने में सफल रहे हैं। यह उनके WWE में सफर का सबसे लंबा टाइटल रन है।

Ad

सैथ रॉलिंस ने WWE में काफी सालों तक काम किया है और उन्होंने इसी बीच कई चैंपियनशिप जीती है। वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन रहे हैं। सैथ ने Night of Champion 2023 में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से द विजनरी के पास यह बेल्ट है और वो कई बार इसे डिफेंड कर चुके हैं।

Ad

सैथ को बतौर चैंपियन अभी तक तक 227 दिन हो गए हैं। उन्होंने इसके पहले भी कई चैंपियनशिप जीती हैं लेकिन वो कभी इतने समय तक उसे अपने पास नहीं रख पाए हैं। सैथ ने लगभग 8 साल पहले 221 दिनों तक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने पास रखा था। उन्होंने इस टाइटल को WrestleMania 31 में जीता था

इसके बाद सैथ ने मिड कार्ड चैंपियनशिप, टैग टीम टाइटल्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। कभी वो इसके करीब नहीं आए थे। उन्होंने अपना ही सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बड़ा कारनामा किया है। अभी जिस तरह से सैथ का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वो अपने इस चैंपियनशिप रन को और भी ज्यादा लंबा खींचते हुए नज़र आ सकते हैं।

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का अगला टाइटल डिफेंस किसके खिलाफ आएगा?

सैथ रॉलिंस ने अपने चैंपियनशिप रन के दौरान फिन बैलर, जे उसो, शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स को हराया है। Raw के हालिया एपिसोड में जिंदर महल ने आकर सैथ को कंफ्रंट किया। बाद में उनके बीच ब्रॉल हुआ और यहां विजनरी का पलड़ा भारी रहा। बाद में WWE ने ऐलान किया कि रॉलिंस अगले हफ्ते अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। दोनों के बीच बड़ा इतिहास रहा है। इसी के चलते यह मैच जबरदस्त साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications