Seth Rollins: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) हाल ही में फेयरफैक्स में हुए WWE SuperShow में अपने कट्टर दुश्मन फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ टाइटल मैच का हिस्सा थे। सैथ रॉलिंस इस मैच के दौरान पूरी तरह लहूलुहान हो गए थे। अब सैथ ने धमाकेदार ट्वीट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी।Public Enemies@TheEnemiesPE3Seth Rollins was completely unhinged for dropping this line LMAOOOO #WWERAW125351119Seth Rollins was completely unhinged for dropping this line LMAOOOO 😂😂 #WWERAW https://t.co/QDaNG9HAtlइसी मैच के दौरान सैथ रॉलिंस की ठुड्डी के नीचे कट लग गया था और इस वजह से ही सैथ लहुलूहान हो गए थे। बता दें, सैथ रॉलिंस ने इस मुकाबले में फिन बैलर के फिनिशिंग मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें कर्ब स्टॉम्प देते हुए मैच जीत लिया था। इस मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने ट्वीट करते हुए साफ कर दिया कि वो किसी भी हाल में फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम करना जारी रखेंगे। सैथ रॉलिंस ने अपने ट्वीट में लिखा-"खून, पसीना, आंसू। मुझे किसी भी चीज़ की परवाह नहीं है।"WWE SummerSlam 2023 में Seth Rollins अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल किसके खिलाफ डिफेंड करेंगे?Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseSeth Rollins vs. Finn Balor at Summerslam is fine by me with the rivalry ending at the PPV where it all began 7 years ago.But it definitely needs a stipulation.5353212Seth Rollins vs. Finn Balor at Summerslam is fine by me with the rivalry ending at the PPV where it all began 7 years ago.But it definitely needs a stipulation. https://t.co/wzGmBUgoATWrestling Observer Radio के हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि WWE SummerSlam 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर का रीमैच कराना चाहती है। फिन बैलर ने उनके रेसलिंग करियर को बर्बाद करने की कोशिश करने और इस चीज़ का मजाक उड़ाने के लिए सैथ रॉलिंस से बदला लेने का मन बना लिया है।बता दें, फिन बैलर 7 साल पहले SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि, फिन बैलर इस मैच में चोटिल हो गए थे और उन्हें अगले दिन ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2023 में इस 7 साल लंबी स्टोरीलाइन का पूरी तरह अंत किया जा सकता है।हाल ही में जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने अपने बीच के मनमुटाव को दूर कर लिया। ये दोनों सुपरस्टार्स पिछले हफ्ते Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम को हराने में कामयाब रहे थे। यह सैथ रॉलिंस की रेड ब्रांड में करीब 6 महीनों में पहली हार थी।