Seth Rollins & Becky Lynch: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने थोड़े समय पहले ही अपनी पत्नी बैकी लिंच (Becky Lynch) को जन्मदिन के खास मौके पर अलग अंदाज में विश किया। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय और सफल कपल हैं। दोनों ने जनवरी 2019 में डेट करना शुरू किया और दिसंबर 2020 में दोनों ने अपने परिवार में बेटी का स्वागत किया। रॉलिंस और लिंच ने जून 2021 में आखिर शादी की।वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बैकी लिंच की कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने यहां दिल छू लेने वाला कैप्शन डालते हुए बैकी को जन्मदिन की बधाई दी और खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया। इसी बीच उन्होंने अपने आप को सबसे लकी व्यक्ति भी कहा। सैथ ने पोस्ट में लिखा,"मेरी जीवन साथी, मेरी पत्नी, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और इस बिजनेस का हिस्सा बनने वाली सबसे महान स्टार्स में से एक को जन्मदिन की बधाई। हमेशा आपके लिए प्यार। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं (मैं सबसे ज्यादा लकी व्यक्ति हूं।)"आप नीचे सैथ रॉलिंस द्वारा डाली गई पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins ने Cody Rhodes के सामने रखा बड़ा ऑफरकोडी रोड्स ने 2024 का मेंस Royal Rumble मैच जीता और फैंस ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया। Raw के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला और इसी बीच उन्होंने अपने WrestleMania विरोधी के बारे में बताने की कोशिश की। सभी को अंदाजा था कि वो रोमन रेंस को चुनेंगे और अपनी स्टोरी का अंत कर देंगे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने दखल दिया और कोडी रोड्स को उन्हें चुनने के लिए कहा।उन्होंने यहां कई सारे कारण बताए। इसी बीच सैथ ने यह भी कहा कि रोमन रेंस के बारे में बात ही नहीं होनी चाहिए क्योंकि वो (रॉलिंस) लगातार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का कद बढ़ा रहे हैं। फैंस समेत कोडी रोड्स भी उनके प्रोमो द्वारा प्रभावित नज़र आए। रोड्स ने कहा कि सैथ की बातों ने अब उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है और वो आराम से इसका जवाब देंगे। View this post on Instagram Instagram Post