रेसलमेनिया 36 का अंत हो चुका है और दोनों दिन कुछ नए चैंपियन देखने को मिले। पहले दिन जहां गोल्डबर्ग को हराकर स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियवन बने जबकि दूसरे दिन ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनरको हराकर WWE टाइटल जीता। हालांकि विमेंस टाइटल में रोमांचक मैच देखने को मिले। रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल भले ही ना बदला हो लेकिन NXT चैंपियनशिप बदल गई है। रिया रिप्ली को हराकर शार्लेट ने टाइटल पर कब्जा किया। ये भी पढ़ें-4 मिनट 35 सेकेंड्स में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद टाइटल पर छपा नाम,एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आईशार्लेट ने दूसरी बार NXT विमेंस चैंपियनशिप को जीता है। शार्लेट इस जीत के साथ पहली सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने तीनों ब्रांड के विमेंस टाइटल को दो-दो बार जीता हैं। शार्लेट से पहले सिर्फ शायना बैजलर ही सिर्फ 2 बार NXT विमेंस चैंपियनशिप बनी हैं।2-Time @WWENXT Women's Champions:- @QoSBaszler (2018 & 2018)- @MsCharlotteWWE (2014 & 2020)#WrestleMania— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 5, 2020इसके अलवा शार्लेट वो सुपरस्टार भी बन गई हैं जिसने बर्थ डे के दिन खिताब जीता है। शार्लेट का बर्थ डे 5 अप्रैल को आता है और रेसलमेनिया का दूसरा दिन 5 अप्रैल को ही दिखाया गया है । (भारत में 6 अप्रैल) शार्लेट से पहले बिग शो ने अपने बर्थ डे पर टाइटल जीता, पेज, शेमस और रुसेव भी ये कारनामा कर चुके हैं। Superstars who won a @WWE championship on their birthday:Feb. 8, 2010: @WWETheBigShow (Unified Tag)Aug. 17, 2014: @RealPaigeWWE (Divas)Jan. 28, 2018: @WWESheamus (Raw Tag)Dec. 25, 2018: @RusevBUL (US)Apr. 5, 2020: @MsCharlotteWWE (NXT Women's)#WrestleMania— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 5, 2020ये जीत शार्लेट की इसलिए भी खास हैं क्योंकि उन्होंने 12वीं WWE में टाइटल जीता हैं। इससे पहले डिवाज चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियनशिप को 4 बार स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को 5 बार और अब NXT पर दूसरी बार कब्जा किया है। #AndNew.Once again.@MsCharlotteWWE is your #WWENXT #WomensChampion! #WrestleMania pic.twitter.com/ShdV54oXZC— WWE (@WWE) April 5, 2020रिया रिप्ली और शार्लेट का मुकाबला रेसलमेनिया में काफी जबरदस्त हुआ था। पहले शार्लेट ने रिया के पैरों पर अटैक किया। जिसके बाद रिया रिप्ली ने वापसी की कोशिश की लेकिन ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई।शार्लेट ने अंत में रिया को सबमिशन मूव में पकड़ लिया और दर्द से चिल्लाती रिया रिप्ली को टैप आउट करना पड़ा और अपना टाइटल गंवा दिया। खैर, अब देखना होगा कि शार्लेट को अब कौन चैलेंज करता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं