इस हफ्ते की रॉ में एजे स्टाइल्स ने वो काम कर दिया जो शायद उन्हें नहीं करना चाहिए था। उन्होंने अंडरटेकर को ललकार साथ ही उनके परिवार पर हमला किया। अब दोनों का मैच रेसलमेनिया 36 के ग्रैंड स्टेज पर होने वाला है। हालांकि पहले से ये तय माना जा रहा था लेकिन रॉ में इसको पूरी तरह से पक्का कर दिया। अब अगले हफ्ते की रॉ में दोनों के बीच रेसलमेनिया को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा।NEXT MONDAY: The #Undertaker and @AJStylesOrg will be LIVE on #Raw to officially sign the contract for a match at #WrestleMania! pic.twitter.com/tmkqhZUsUy— WWE (@WWE) March 10, 2020हाल ही में हुई एलिमिनेशन चैंबर के दौरान अंडरटेकर ने दस्तक देकर एजे स्टाइल्स समेत ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन पर अटैक किया था और मैच की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया था। ये पहला मौका नहीं था जब अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया हो। इससे पहले सुपर शोडाउन में तुवेक ट्रॉफी के दौरान ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन बैकस्टेज, रे मिस्टीरियो को मार रहे थे जो स्टाइल्स से लड़ने आने वाले थे। तभी वहां अंडरटेकर आते हैं और दोनों को मारते थे। इसके बाद रिंग में आते ही टेकर ने स्टाइल्स पर अटैक किया और ट्रॉफी को भी जीता था। खैर, एजे स्टाइल्स ने रॉ में जो किया वो फैंस को भी पसंद नहीं आया है लेकिन अब देखना होगा कि जब कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा तब अंडरटेकर किस तरह स्टाइल्स से बदला लेते हैं।"Undertaker, your wife is going to run you into the ground, and I'm gonna help her."😱 😱 😱 😱 😱@AJStylesOrg just went there. #Raw pic.twitter.com/skhZBHFKrx— WWE (@WWE) March 10, 2020रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs ऐज स्टाइल्सWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं