WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो अब होने ही वाला है और ऐसे में एक बड़ा सवाल जो फैंस के मन में है वो ये कि क्या इस दौरान कुछ रेसलर्स वाकई में जीत दर्ज कर पाएंगे। ये सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि कई रेसलर्स के लिए WrestleMania तक का सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलऐसे में अगर WWE WrestleMania में वो अपने मैच को सही तरह से नहीं जीत पाते हैं तो उससे उनके किरदार और काम को नुकसान होगा जो कंपनी बिल्कुल भी नहीं चाहेगी। आइए आपको बताते हैं कि किस रेसलर को WrestleMania में मैच जीतना चाहिए और उससे क्या फायदे होंगे।#5 WWE WrestleMania में द फीन्ड अपनी लड़ाई जीतकर कहानी को खत्म करेंगेLET ME IN. @AlexaBliss_WWE #WWERaw pic.twitter.com/2FA4bKiNI3— WWE India (@WWEIndia) March 23, 2021द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच चल रही लड़ाई एक लंबे दौर का सफर गुजार चुकी है और अब इसका अंत होना ही चाहिए। रैंडी ऑर्टन अगर हार भी जाते हैं तो उससे ना तो किसी तो नुकसान होगा और ना ही किसी सुपरस्टार की वैल्यू में कोई कमी आएगी। TLC 2020 के बाद में जिस तरह से फीन्ड गए थे उसको देखते हुए ये करना जरूरी है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबलावैसे भी अब इस कहानी में कुछ खास बचा नहीं है लेकिन अगर WWE अपने एक टैलेंटेड सुपरस्टार को पुश दे देती है तो उससे सबके लिए मौके बन जाएंगे। एलेक्सा ब्लिस इस कहानी के खत्म होने के बाद विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानियों का हिस्सा हो सकती हैं जबकि रैंडी और फीन्ड अब अलग अलग काम कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुने.@RandyOrton knows how far he has to go at #WrestleMania against #TheFiend. #WWERaw pic.twitter.com/onFytm1dNm— WWE (@WWE) April 5, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।