WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के दूसरे दिन रिया रिप्ली(Rhea Ripley) और असुका(Asuka) के बीच रॉ(Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। रिया रिप्ली ने यहां शानदार जीत हासिल कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। दोनों विमेंस सुपरस्टार ने WWE यूनिवर्स को एक अच्छा मैच दिया। लगभग एक साल से असुका चैंपियन बनीं हुई थी और अब उनकी बादशाहत खत्म हो गई है। हाल ही में रिया रिप्ली ने WWE के रेड ब्रांड में वापसी की थी और अब वो चैंपियन बन गई है।BIG FIGHT FEEL.@WWEAsuka defends her #WWERaw #WomensTitle against @RheaRipley_WWE RIGHT NOW at #WrestleMania, streaming on @WWENetwork! https://t.co/Lt2Kpw2zZr pic.twitter.com/z7f15SB5MP— WWE Network (@WWENetwork) April 12, 2021ये भी पढ़ें:-द फीन्ड को WrestleMania में उनके साथी ने दिया 'धोखा', WWE दिग्गज ने 3 डीडीटी और 1 RKO मारकर किया धराशाईरिया रिप्ली मिली नईं WWE Raw विमेंस चैंपियनदोनों WWE सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच लड़ा और शुरूआत से कई अच्छे मूव्स दिखाए। असुका ने शुरू में अपना दबदबा बनाया लेकिन बाद में रिया रिप्ली उनके ऊपर भारी पड़ गई थी। इस मैच में कई बार लगा कि असुका अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगी लेकिन रिया रिप्ली ने हमेशा किकआउट कर लिया था। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में बारिश ने डाला खलल, फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, दिग्गज को पीट-पीटकर किया गया 'अधमरा'रिया रिप्ली ने भी असुका को कई बार अपने जाल में फंसाया लेकिन असुका ने अपने एक्शन से रिप्ली को कोई मौका नहीं दिया था। दोनों सुपरस्टार्स मैच के अंत में लगभग थक गए थे। मैच के अंत में असुका लगातार सबमिशन मूव लगाने की कोशिश कर रही थी लेकिन रिप्ली ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। रिप्ली ने इसके बाद असुका को मूनसॉल्ट मूव दे दिया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इस जीत के बाद रिप्ली अपने करियर में पहली बार WWE Raw विमेंस चैंपियन बन गईं। ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 के पहले दिन हुए बवाल और मेन इवेंट में ऐतिहासिक मैच के बाद WWE दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएंरिप्ली ने कुछ ही हफ्ते पहले Raw में डेब्यू किया और इसके बाद असुका को चैंलेज किया था। पिछले साल भी वो इस मेगा इवेंट का हिस्सा थी लेकिन इस बार मेन रोस्टर में आने के बाद वो पहली बार चैंपियनशिप मैच में उतरी हुई थी। पहले ही मैच में उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। कई दिनों बाद अब WWE को नया Raw विमेंस चैंपियन मिल गया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।