WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 नाईट 1 में रॉ(Raw) टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। एजे स्टाइल्स(AJ Styles) और ओमोस (Omos) ने द न्यू डे को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि ओमोस ने न्यू डे की हालत खराब कर दी थीं। ओमोस का ये रिंग में डेब्यू था और पहले ही मैच में वो चैंपियन भी बन गए। #AndNEW #WWERaw Tag Team Champions!!!#WrestleMania @AJStylesOrg @TheGiantOmos pic.twitter.com/Kzxsmp1o03— WWE (@WWE) April 11, 2021ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त कियाWWE को WrestleMania 37 में मिले नए चैंपियंसWWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने शुरूआत में मैच में पकड़ बनाई। एजे स्टाइल्स के ऊपर इन दोनों ने काफी अटेैक किया। ओमोस को शुरूआत में टैग नहीं मिला और इसका फायदा न्यू डे की टीम उठा रही थी। एजे स्टाइल्स ने इस मैच में चालाकी दिखाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज का खुलासा, ब्रॉक लैसनर पर लगा गंभीर आरोप, डीन एंब्रोज को बुरी तरह किया गया लहूलुहानHERE. WE. GO.#WrestleMania @TheGiantOmos pic.twitter.com/YhWQMvicUh— WWE (@WWE) April 11, 2021काफी देर बाद एजे स्टाइल्स ने ओमोस को टैग दिया। जेवियर वुड्स और कोफी ने ओमोस को मूव्स लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। ओमोस दोनों के ऊपर अकेले ही भारी पड़ गए थे। अंत में ओमोस ने वुड्स को बैकब्रेकर दे दिया और कोफी किंग्सटन के ऊपर भी जबरदस्त मूव लगा दिया था। ओमोस ने जबरदस्त स्लैम कोफी किंग्सटन को लगाया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ एजे स्टाइल्स और ओमोस नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन गए हैं। ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania के मेन इवेंट का हुआ ऐलान, रोमन रेंस की हुई 'बेइज्जती', दिग्गज सुपरस्टार लेगा हील टर्न ?ये मैच ओमोस के लिए काफी शानदार रहा क्योंंकि वो उनका इनरिंग डेब्यू था। एजे स्टाइल्स ने भी यहां इतिहास रचा और वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं। इस मैच में एजे स्टाइल्स और ओमोस की जीत होगी ये पहले से तय माना जा रहा था। ओमोस को हराना अब नाकाम लग रहा है और इससे एजे स्टाइल्स को काफी फायदा होगा। कोफी और जेवियर इस मैच में ओमोस को कुछ भी नहीं कर पाए। WWE ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को चैंपियन बनाकर आगे की स्टोरीलाइन मजेदार कर दी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।