WrestleMania: WWE WrestleMania 39 ने अभी से कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। साल 1985 से इस मेगा इवेंट की शुरूआत हुई थी। WWE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि गेट रिकॉर्ड के मामले में रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 ने पहले से बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। साल 1985 से पहली बार ऐसा होगा जब गेट रिकॉर्ड के आंकड़े सबसे शानदार होंगे। WWE WrestleMania 39 को लेकर अहम जानकारी सामने आईWWE WrestleMania 32 का आंकड़ा बहुत ही शानदार रहा था। अब इस इवेंट का रिकॉर्ड टूट गया है। गेट रिकॉर्ड का मतलब टिकटों की बिक्री से होता है। साल 2016 में हुए इवेंट में सबसे ज्याद टिकटों की बिक्री हुई थी। WrestleMania 39 के आयोजन में अभी लंबा समय है लेकिन पहले ही टिकटों की बिक्री जबरदस्त अंदाज में हो चुकी है। साल 2016 में टिकटों की बिक्री से कुल 17.3 मिलियन डॉलर कंपनी ने अर्जित किए थे। ये रिकॉर्ड अब टूट गया है। Brandon Thurston@BrandonThurstonWWE announces that ticket sales for the two-day Wrestlemania this year in LA has surpassed the all-time Wrestlemania gate record of $17.3 million, set by the 2016 one-day event in Arlington.corporate.wwe.com/investors/news…7020WrestleMania 39 के लिए अभी एक भी मैच का ऐलान नहीं हुआ है। इसके बावजूद आप समझ सकते हैं कि फैंस के दिमाग में क्या चल रहा है। दरअसल कुछ सुपरस्टार्स का जलवा इस बार देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि WWE WrestleMania 39 में द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच होगा। इस मैच का इंतजार फैंस कई सालों से कर रहे हैं।जॉन सीना भी इस शो में जलवा दिखा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी और लोगन पॉल के साथ हो सकता है। वहीं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के आने की खबरें भी सामने आ रही हैं। पिछले कुछ समय से इन सभी चीजों को टीज किया जा रहा है। इस वजह से फैंस भी उत्सुक नज़र आ रहे हैं। फैंस इस शो को मिस नहीं करना चाहते हैं। WWE का अगला इवेंट Royal Rumble होगा। 28 जनवरी को इसका आयोजन होगा। इसके बाद WrestleMania के टिकटों की बिक्री में और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।Wrestling Observer@WONF4WWOR: Dave and Garrett discuss WWE not planning on doing Ronda Rousey vs. Becky Lynch at WrestleMania this year.video.f4wonline.com5411WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।