WrestleMania 39: WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) की शुरुआत हो चुकी है और नाईट 1 का अंत हो गया ह। इस मेगा इवेंट का नाईट 1 काफी जबरदस्त रही थी और इसी वजह से हर किसी को बेसब्री से नाईट 2 का इंतजार है। नाईट 1 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने मेन इवेंट में चैंपियन बनते हुए इतिहास रचा। इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी ने जॉन सीना को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। साथ ही रिया रिप्ली ने भी शार्लेट फ्लेयर को हराकर अपनी कहानी को खत्म किया। रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक को हराया। इस शो ने एक ऐसा स्टैंडर्ड सेट कर दिया है कि अब नाईट 2 से भी काफी उम्मीद की जाने लगी है। अभी तक सिर्फ इतना पता है कि मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला होने वाला है। इसके अलावा मैचों का ऑर्डर क्या होगा यह कहना अभी काफी ज्यादा मुश्किल है। इसके बावजूद शो में स्टार पावर की कमी नहीं है और कई दिग्गज रेसलर्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि इस इवेंट में रोमन रेंस, गुंथर, बियांका ब्लेयर, ब्रॉक लैसनर, ऐज, फिन बैलर, लिव मॉर्गन, कोडी रोड्स, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, ओस्का, रोंडा राउज़ी, नटालिया, चेल्सी ग्रीन, शॉट्ज़ी, शेना बैज़लर, सोन्या डेविल, राकेल रॉड्रिगेज़, ओमोस जैसे सुपरस्टार्स लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। WWE@WWEThe Beast @BrockLesnar clashes with @TheGiantOmos TONIGHT at #WrestleMania!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr : WWENetwork.com1828177The Beast @BrockLesnar clashes with @TheGiantOmos TONIGHT at #WrestleMania!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr 🌎: WWENetwork.com https://t.co/UfoDkBwkvcइसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि जिस तरह नाईट 1 में द मिज़ और पैट मैकेफी के बीच मैच एकदम तय हुआ वैसे ही नाईट 2 में भी किया जा सकता है। साथ ही बॉबी लैश्ले का ओपन चैलेंज WrestleMania 39 नाईट 2 में देखने को मिल सकता है। WWE WrestleMania 39 नाईट 2 में कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?1- आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर (चैंपियन) vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला2- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs ओस्का के बीच सिंगल्स मैच होगा। 3- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (चैंपियन) vs कोडी रोड्स के बीच सिंगल्स मैच होग। 4- ब्रॉक लैसनर vs ओमोस के बीच सिंगल्स मैच होगा। 5- 'डीमन' फिन बैलर vs ऐज के बीच Hell in a Cell मैच होगा। 6- WrestleMania विमेंस शोकेस मैच में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ vs नटलिया-शॉट्ज़ी vs सोन्या डेविल-चेल्सी ग्रीन vs रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर के बीच फैटल 4वे मैच होगा। WWE@WWEIntercontinental Champion @Gunther_AUT puts the title on the line against @DMcIntyreWWE AND @WWESheamus TONIGHT at #WrestleMania!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr : WWENetwork.com3671342Intercontinental Champion @Gunther_AUT puts the title on the line against @DMcIntyreWWE AND @WWESheamus TONIGHT at #WrestleMania!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr 🌎: WWENetwork.com https://t.co/oV5ehDN9T9WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।