WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस शो का आयोजन 1 और 2 अप्रैल 2023 (भारत में 2 और 3) को लोस एंजेलिस के सोफी स्टेडियम में होगा। अभी तक 13 मैच बुक किए जा चुके हैं। सभी के मन में सवाल होंगे कि इन मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 के संभावित नतीजों पर एक नज़र डालेंगे।- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs नटालिया और शॉट्ज़ी vs रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs एक टीम का ऐलान होना बाकी है (फैटल 4 वे टैग टीम विमेंस WrestleMania 39 शोकेस मैच)WOMEN CAN WRESTLE@WCWThePodcastThe updated #WrestleMania showcase match. What team gets the final spot? #SmackDown1The updated #WrestleMania showcase match. What team gets the final spot? #SmackDown https://t.co/4V3fIDHtLTविमेंस डिवीजन की लगभग सभी बड़ी स्टार्स, जिन्हें अन्य बड़े मैचों का हिस्सा बनने के चांस नहीं मिला है, उन्हें इस मुकाबले में डाला गया है। इस मैच में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर अपना डॉमिनेशन दिखा सकती हैं और उन्हें एक बड़ी जीत मिल सकती है।संभावित नतीजा: रोंडा राउजी और शेना बैज़लर जीत दर्ज कर सकती हैं- ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs अल्फा अकादमी vs वाइकिंग रेडर्स (फैटल 4 वे टैग टीम WrestleMania 39 शोकेस मैच)Wrestling Observer@WONF4WWWE reveals teams for men's WrestleMania Showcase match dlvr.it/SlCDz9251WWE reveals teams for men's WrestleMania Showcase match dlvr.it/SlCDz9 https://t.co/TQy5Pxv1vOWWE ने चारों टीमों के बीच एक शोकेस मैच बुक किया है। यह मैच फास्ट पेस एक्शन से भरा रह सकता है। इस मुकाबले में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे की जोड़ी की जीत संभव है। हालांकि, WWE इस समय ब्रॉन और रिकोशे को जीत दिलाकर मोमेंटम देना चाहेगा।संभावित नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत हो सकती है- ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा और बैकी लिंच vs डैमेज कंट्रोल (6 विमेन टैग टीम मैच)Semasocial News@semasocialnewsSix-Women Tag Match At WrestleManiaAt WrestleMania, Trish Stratus will join forces with WWE Women's Tag Team Champions Becky Lynch & Lita against Damage CTRL's Bayley, IYO SKY semasocial.com/blog/six-women…Six-Women Tag Match At WrestleManiaAt WrestleMania, Trish Stratus will join forces with WWE Women's Tag Team Champions Becky Lynch & Lita against Damage CTRL's Bayley, IYO SKY semasocial.com/blog/six-women… https://t.co/9oARKUV1mbडैमेज कंट्रोल फैक्शन का एक बड़ा मैच होगा। वो बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस जैसी दिग्गजों के खिलाफ नज़र आएंगी। इस मैच में लीटा और ट्रिश पर सभी की नज़रें होंगी। दोनों अपने अनुभव का उपयोग करके बैकी लिंच के साथ यह बड़ा मैच जीत सकती हैं। WWE उन्हें हारने के लिए शायद बुक नहीं करेगा।संभावित नतीजा: बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा की जीत हो सकती है- सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉलPW Chronicle@_PWChronicleSeth Rollins vs. Logan Paul is set for #WrestleMania in April.2410Seth Rollins vs. Logan Paul is set for #WrestleMania in April. https://t.co/py3pCLhJtVसैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के बीच WrestleMania की नाईट 1 में मैच होगा। लोगन ने रोमन रेंस के खिलाफ अपने आखिरी सिंगल्स मैच द्वारा प्रभावित किया था। ऐसे में उम्मीद है कि वो सैथ के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही काम करेंगे। इस जबरदस्त मैच में लोगन की जीत हो सकती है। WWE सोशल मीडिया स्टार को बड़े स्टेज पर अहम जीत दिलाना चाहेगा। संभावित नतीजा: लोगन पॉल की जीत हो सकती है- रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियोDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoThere it is friends. Rey Mysterio vs Dominik Mysterio is official for WWE Wrestlemania 39. #Smackdown81366There it is friends. Rey Mysterio vs Dominik Mysterio is official for WWE Wrestlemania 39. #Smackdown https://t.co/zq5SxJpVwaरे मिस्टीरियो अपने बेटे डॉमिनिक के खिलाफ एक सिंगल्स मैच में नज़र आएंगे। दोनों के बीच जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिला है। उनके बीच मैच काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस मैच में डॉमिनिक किसी इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर अपने पिता को हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत WrestleMania में दर्ज कर सकते हैं। इससे डॉमिनिक का हील के तौर पर कद बढ़ेगा।संभावित नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हो सकती है- ब्रॉक लैसनर vs ओमोसLucio Monreal Rodrigues@LuRodriguesP1Brock Lesnar vs Omos (Wallpaper)#WWE #WrestleMania3Brock Lesnar vs Omos (Wallpaper)#WWE #WrestleMania https://t.co/OVwjj6atzcब्रॉक लैसनर और ओमोस सिंगल्स मैच में आमने-सामने होंगे। यह मैच काफी तगड़ा रह सकता है और यहां लैसनर की बुरी हालत हो सकती है। हालांकि, द बीस्ट किसी तरह से नाइजीरियन जायंट के खिलाफ सर्वाइव करने का तरीका ढूंढ सकते हैं और एक बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।संभावित नतीजा: ब्रॉक लैसनर की जीत हो सकती है- ऐज vs फिन बैलर (Hell in a Cell मैच)Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaEdge vs. Finn Balor (HIAC) will reportedly take place during night ONE of #WrestleMania 39.wrestlelamia.co.uk/news-on-which-…1868116Edge vs. Finn Balor (HIAC) will reportedly take place during night ONE of #WrestleMania 39.wrestlelamia.co.uk/news-on-which-… https://t.co/1U9ItEn3qBऐज और फिन बैलर के बीच महीनों से दुश्मनी चल रही है। अब दोनों Hell in a Cell में आकर स्टोरीलाइन का अंत करना चाहेंगे। इस मैच में ऐज को जीत मिल सकती है क्योंकि उनके बीच हुए आखिरी मैच में फिन ने चीटिंग से जीत हासिल की थी। अब दिग्गज को बदला लेने का चांस मिल सकता है।संभावित नतीजा: ऐज की जीत हो सकती है- गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)Luigi@LuigiWrestlingOficial. GUNTHER (c) vs. Drew McIntyre vs. Sheamus por el Intercontinental Championship en #WrestleMania. Maravilloso. #SmackDown106171Oficial. GUNTHER (c) vs. Drew McIntyre vs. Sheamus por el Intercontinental Championship en #WrestleMania. Maravilloso. #SmackDown https://t.co/nqT4QHDdHYगुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर ट्रिपल थ्रेट मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। यह आसानी से WrestleMania का सबसे अच्छा मैच बन सकता है। इस मैच में शेमस और ड्रू जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, गुंथर की सोलो मैचों में जीत की स्ट्रीक जारी रह सकती है और वो चैंपियन बने रह सकते हैं।संभावित नतीजा: गुंथर चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं- ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaJohn Cena vs Austin Theory WrestleMania Night One! Good or bad?98951John Cena vs Austin Theory WrestleMania Night One! Good or bad? https://t.co/A2kkyOgIxaऑस्टिन थ्योरी का दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ ड्रीम मुकाबला नाईट 1 की शुरुआत में देखने को मिलेगा। इस मैच में फैंस जॉन सीना को जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ऑस्टिन थ्योरी को कंपनी अपना अगला टॉप स्टार बनाना चाहता है। ऐसे में उन्हें दिग्गज पर जीत मिलनी चाहिए। साथ ही जॉन सीना को चैंपियन बनाना एक बड़ी गलती होगी। ऐसे में थ्योरी की जीत संभव है।संभावित नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी टाइटल रिटेन रख सकते हैं- बियांका ब्लेयर vs ओस्का (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)Rohan@Rohan5640And now Asuka and Bianca Belair arguing. Well, that's what two #WrestleMania rivals should do. #WWERaw1And now Asuka and Bianca Belair arguing. Well, that's what two #WrestleMania rivals should do. #WWERawhttps://t.co/WnDtalcS3tबियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स पहले के मुकाबले एक अच्छा मैच दे सकती हैं। ब्लेयर के पास पिछले एक साल से चैंपियनशिप है और अभी उनकी बुकिंग को देखकर लग रहा है कि उनका यह टाइटल रन जारी रहेगा। वो ओस्का को शिकस्त दे सकती हैं।संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर टाइटल रिटेन रख सकती हैं- शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)Raj Giri@TheRajGiriCharlotte Flair vs. Rhea Ripley is scheduled to headline night one of #WrestleMania, per WON. Do you agree with that decision?40244Charlotte Flair vs. Rhea Ripley is scheduled to headline night one of #WrestleMania, per WON. Do you agree with that decision? https://t.co/tM679P9Y1Fशार्लेट फ्लेयर का विमेंस Royal Rumble 2023 विजेता रिया रिप्ली के खिलाफ मैच होगा। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है। रिप्ली के पास जजमेंट डे में शामिल होने के बाद से काफी अच्छा मोमेंटम है और वो इसे जारी रख सकती हैं। वो फ्लेयर के टाइटल रन को खत्म करके जीत हासिल कर सकती हैं।संभावित नतीजा: रिया रिप्ली नई चैंपियन बन सकती हैं- द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Jay Carson@FreeWrestleMindI can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown24436I can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown https://t.co/ZJsW3gYIUrद उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के बीच मैच काफी रोचक रहेगा। इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। उसोज़ को चैंपियंस के तौर पर 600 से ज्यादा दिन हो गए हैं और अब सैमी और केविन की जोड़ी दोनों के टाइटल रन्स को खत्म कर सकती है। उनका WrestleMania 39 में पलड़ा भारी रह सकता है।संभावित नतीजा: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन नए चैंपियंस बन सकते हैं - रोमन रेंस vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Balor Club Guy@TheBalorClubGuyWe are 9 days away fromRoman Reigns vs Cody RhodesWho's leaving as Undisputed WWE Universal Champion? Roman Reigns or Cody Rhodes?#SmackDown #WrestleMania31We are 9 days away fromRoman Reigns vs Cody RhodesWho's leaving as Undisputed WWE Universal Champion? Roman Reigns or Cody Rhodes?#SmackDown #WrestleMania https://t.co/jjTVYWR6A1रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच नाईट 2 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिलेगा। रोड्स के पास वापसी के बाद से काफी अच्छा मोमेंटम है। दूसरी ओर रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को हराकर ऐतिहासिक रन कायम किया है। हालांकि, इस मैच में रोड्स जीत हासिल करके ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का एंड कर सकते हैं।संभावित नतीजा: कोडी रोड्स नए चैंपियन बन सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।