Cody Rhodes: WWE के पास एक बड़ा कारण है कि क्यों उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का मैच टीज़ किया है। कोडी ने हाल ही में अपने करियर में लगातार दूसरी बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतते हुए इतिहास रच दिया। अब रोड्स के पास रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में अपनी पसंद के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका है।शुरूआत में ऐसा लगा कि कोडी रोड्स WrestleMania 40 में रोमन रेंस को टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। हालांकि, कोडी के Raw में सैथ रॉलिंस के साथ कंफ्रंटेशन के बाद ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। सैथ ने इस हफ्ते Raw में कोडी का सामना करके उन्हें WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज करने के लिए कहा था। View this post on Instagram Instagram Postअमेरिकन नाईटमेयर ने उन्हें इसका जवाब नहीं दिया था कि लेकिन कहा था कि वो इस बारे में जरूर सोचेंगे। डेव मैल्टज़र ने Wrestling Observer Newsletter पर खुलासा किया कि कंपनी कोडी रोड्स के निर्णय को लेकर बड़ी रेटिंग चाहती है इसलिए उनके WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच को टीज़ किया गया है।"आईडिया यह है कि वो इसे एक या दो हफ्ते के लिए बिल्ड कर सकते हैं ताकि कोडी द्वारा निर्णय लेने के बाद इसे बड़ी रेटिंग मिल सके।"WWE WrestleMania 40 में Seth Rollins vs CM Punk मैच होने की अफवाहें थीं View this post on Instagram Instagram PostCM Punk के WWE में वापसी के बाद कंपनी ने उनके सैथ रॉलिंस के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए थे। Raw के एक एपिसोड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली थी। इसी दौरान पंक ने मेंस Royal Rumble मैच जीतकर WWE WrestleMania 40 में रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का दावा किया था।हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ना केवल मेंस Royal Rumble मैच जीतने में नाकाम रहे बल्कि वो इस मुकाबले के दौरान चोटिल भी हो गए थे। सीएम पंक ने इस हफ्ते Raw में खुलासा किया था कि वो इंजरी की वजह से इस साल WrestleMania को मिस करने वाले हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस WrestleMania 40 में किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।