The Rock: WWE WrestleMania 40 में द रॉक (The Rock) भी एक्शन में नज़र आएंगे। धमाकेदार टैग टीम मैच का वो हिस्सा रहेंगे। हील के रूप में वो अच्छा काम कर रहे हैं। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की जमकर बेइज्जती कर उन्होंने फैंस के बीच गहमागहमी पैदा कर दी है।WrestleMania 40 नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के साथ होगा। इस मेगा इवेंट में रॉक एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। आपको बता दें द रॉक ने अलग-अलग दशकों में WrestleMania का मेन इवेंट किया है।-1990 के दशक में: WrestleMania 15-2000 के दशक में: WrestleMania 16 और 17-2010 के दशक में: WrestleMania 28 और 29अगर टैग टीम मैच WrestleMania 40 नाईट 1 के मेन इवेंट में हुआ तो यह रॉक का चौथा दशक हो सकता है, जहां वो शो ऑफ शो का मेन इवेंट करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postमौजूदा समय में दिग्गज द अंडरटेकर एकमात्र सुपरस्टार हैं जिन्होंने चार अलग-अलग दशकों में WrestleMania का मेन इवेंट किया है। अब देखना होगा कि द रॉक WrestleMania 40 में इस रिकॉर्ड को हासिल करने में सक्षम होंगे या नहीं।WWE SmackDown में द रॉक ने मचाया बवालSmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत द रॉक ने की। उन्होंने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के ऊपर जमकर निशाना साधा। खासतौर पर उन्होंने रोडस की जमकर बेइज्जती की। उन्होंने रोड्स के परिवार के ऊपर भी तंज कसा। रॉक एक अलग ही लेवल पर इस समय काम कर रहे हैं।WrestleMania 40 के बाद रॉक के फ्यूचर को लेकर भी अब कुछ खबरें सामने आ रही हैं। मई में सऊदी अरब में WWE का इवेंट हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो में रॉक भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटल का कहना है कि मई की शुरूआत में रॉक को फिल्म की शूटिंग के लिए जाना है। इस लिहाज से देखा जाए तो शायद वो इवेंट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। फिलहाल रॉक की नज़रें WrestleMania 40 में होने वाले टैग टीम मैच में होंगी। देखना होगा कि वो और रोमन रेंस जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं।