WWE WrestleMania 41: शो के लिए अब तक बुक हुए सभी 6 मैच और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

Ujjaval
WrestleMania के लिए 6 मैच बुक हुए हैं (Photo: WWE.com)
WrestleMania के लिए 6 मैच बुक हुए हैं (Photo: WWE.com)

All 6 WrestleMania Matches Result Prediction: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में एक महीने से कम समय रह गया है। WWE ने शो के लिए अब तक 6 मैच बुक कर दिए हैं और इसमें 4 चैंपियनशिप मुकाबले शामिल हैं। फैंस इन मैच के लिए उत्साहित हैं और सभी के मन में सवाल होगा कि नतीजे किस ओर जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 41 के लिए अब तक बुक हुए सभी 6 मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी पर नज़र डालेंगे।

Ad

- WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस

Ad

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच दुश्मनी काफी रोचक रही है। ओवेंस ने रैंडी को चोटिल कर दिया था और वाइपर वापसी के बाद से बदला लेने की कोशिश में हैं। अब WrestleMania 41 में रैंडी और केविन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। यह काफी धमाकेदार रह सकता है और दोनों स्टार्स जीत सकते हैं। हालांकि, रैंडी को जीत मिलनी चाहिए। वो यहां से खुद को चोटिल किए जाने का बदला ले सकते हैं।

संभावित नतीजा: रैंडी ऑर्टन की जीत हो सकती है

- WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

Ad

विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर का सामना टिफनी स्ट्रैटन से देखने को मिलने वाला है। फैंस काफी समय से दोनों को आमने-सामने देखना चाहते थे और WrestleMania में सभी की इच्छा पूरी होगी। फ्लेयर के पास टिफनी को हराने का पूरा दम है। इन सभी चीजों के बावजूद टिफनी WWE का फ्यूचर हैं और उन्हें फ्लेयर के खिलाफ जीत दिलाकर आगे लाने का मौका ग्रैंडेस्ट स्टेज पर है। इसी के चलते स्ट्रैटन की जीत हो सकती है।

संभावित नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं

- WWE WrestleMania 41 में इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

Ad

इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होगा। इसमें आगे जाकर रिया रिप्ली संभावित तौर पर जुड़ सकती हैं। स्काई ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती है और ब्लेयर विमेंस Elimination Chamber जैसे बड़े मैच को जीतकर अच्छे मोमेंटम से आ रही हैं। इसी के चलते मैच किसी भी दिशा में जा सकता है। स्काई को WrestleMania में अपना मोमेंट मिलना बाकी है और ट्रिपल एच उन्हें यहां जीत दिला सकते हैं।

संभावित नतीजा: इयो स्काई चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं

- WWE WrestleMania 41 में जे उसो vs गुंथर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

Ad

गुंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच होगा। दोनों की स्टोरी उतनी अच्छी साबित नहीं हो रही है लेकिन मैच से बहुत उम्मीद है। जे उसो ने कभी भी गुंथर को नहीं हराया है। उसो का पिछले दो-तीन साल में प्रदर्शन बढ़िया रहा है और वो फैन फेवरेट हैं। इसी के चलते उन्हें अपना WrestleMania मोमेंट मिल सकता है और वो चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

संभावित नतीजा: जे उसो नए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं

- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (ट्रिपल थ्रेट मैच)

Ad

रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही है। तीनों को एक-दूसरे से नफरत है और इसी के चलते WrestleMania में उनका मैच बढ़िया रह सकता है। रोमन को फैंस जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन सीएम पंक लगातार एक फेवर की बात कर रहे हैं। पंक इसका उपयोग WrestleMania में करके पॉल हेमन को उन्हें जीत दिलाने के लिए बोल सकते हैं।

संभावित नतीजा: सीएम पंक की जीत हो सकती है

- WrestleMania 41 में कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)

Ad

कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच स्टोरी काफी ज्यादा रोचक रही है। जॉन हील बन गए हैं और वो बेहद खतरनाक हो गए हैं। द रॉक और ट्रैविस स्कॉट का दखल मैच में हो सकता है। जॉन का लक्ष्य 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है। वो रोड्स को आखिर हराकर इतिहास रच सकते हैं और चैंपियनशिप जीत सकते हैं। ऐतिहासिक हील टर्न के बाद सीना के हारने का सेंस नहीं बनेगा।

संभावित नतीजा: जॉन सीना नए चैंपियन सकते हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications