WrestleMania 41 Opening Matches Revealed: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब बेहद करीब है और इवेंट के लिए कई बड़े मैच के ऐलान हो गए हैं। WWE ने नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट का पहले ही खुलासा कर दिया। रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच नाईट 1 के मेन इवेंट में देखने को मिलने वाला है। नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होने वाला है। अब दोनों नाईट के शुरुआती मैच का भी खुलासा हो गया है।
WrestleBinge पर WrestleVotes Radio शो में JoeyVotes और TC ने WrestleMania 41 के शुरुआती मैचों के बारे में बताया। उनके सोर्स के अनुसार नाईट 1 की शुरुआत गुंथर और जे उसो के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से देखने को मिलेगी। इसी बीच नाईट 2 को इयो स्काई, रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच शुरू करने वाला है।
WWE WrestleMania 41 के शेड्यूल में आगे भी हो सकता है बदलाव
सबसे बड़ी बात यह है कि मैच का ऑर्डर कभी भी बदल सकता है। मेन इवेंट पहल से फिक्स हैं लेकिन चीजों को देखते हुए अन्य चीजों में चेंज देखने को मिल सकता है। JoeyVotes और TC ने WrestleVotes Radio के इसी शो में बताया कि WrestleMania 35 प्रीमियम लाइव इवेंट में भी कुछ ऐसा नहीं हुआ था। तब एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का मैच शो शुरू करने वाला था। हालांकि, अंतिम मोमेंट्स पर चीजें बदल गई। इसी के चलते ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक को जल्दी घर जाना था और इसी वजह से मैच को शुरुआत में शिफ्ट कर दिया गया था।
देखा जाए तो यह फैसला बाद में एकदम सही साबित हुआ। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के धमाकेदार मैच ने WrestleMania 35 की शुरुआत में ही हाइप बना दी थी। WWE ने भले ही अभी WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट के शुरुआती मैचों के लिए कुछ भी प्लान बनाया हो लेकिन इवेंट के दिन तक भी बदलाव के पूरे-पूरे चांस रहने वाले हैं।