WWE WrestleMania 41 के Night 1 का संभावित मैच कार्ड: Roman Reigns की किससे होगी टक्कर, दिग्गज का सपना होगा पूरा?

WWE, WrestleMania 41, Roman Reigns, Jey Uso, Sheamus, Jacob Fatu, Solo Sikoa,
क्या WrestleMania 41 में होगा रोमन रेंस का बदला पूरा? (Photo: WWE.com)

WrestleMania 41 Night 1: WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania 41 अब करीब एक महीना दूर रह गया है। बता दें, इस साल रेसलमेनिया का आयोजन 19-20 अप्रैल (भारत में 20-21 अप्रैल) को होने वाला है। साल 2020 से ही WrestleMania को दो दिनों का इवेंट का बना दिया गया है और यह WWE द्वारा लिया गया काफी शानदार फैसला है। ऐसा लग रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी ग्रैंडेस्ट रेसलिंग शो में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं।

Ad

ये बड़े रेसलर्स आने वाले समय में WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनकर WrestleMania 41 के बिल्ड-अप को काफी रोमांचक बना सकते हैं। बता दें, रोमन को इस साल WrestleMania में टाइटल मैच मिलने की संभावना काफी कम लग रही है। इसके बावजूद उन्हें इस शो को मेन इवेंट करने का मौका दिया जा सकता है। WWE WrestleMania 41 में अधिकतर बड़े स्टार्स का टाइटल रन खत्म होने की काफी संभावना लग रही है।

रेंस के भाई जे उसो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होने वाले हैं। अब देखना रोचक होगा कि मेन इवेंट जे इस शो में इतिहास रच पाते हैं या नहीं। उम्मीद है कि इस साल WrestleMania में शेमस का अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियनशिप हासिल करके आखिरकार ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना पूरा हो जाएगा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE WrestleMania 41 के नाईट 1 के संभावित मैच कार्ड पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE WrestleMania 41 के नाईट 1 में कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिल सकते हैं?

- जेकब फाटू vs सोलो सिकोआ (सिंगल्स मैच)

- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs लिव मॉर्गन (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

- DIY (चैंपियन) vs मोटर सिटी मशीन गन्स vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

- गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

- ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) vs शेमस (आईसी चैंपियनशिप मैच)

- रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस (सिंगल्स मैच)

- रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक (ट्रिपल थ्रेट मैच - नाईट 1 का संभावित मेन इवेंट)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications