WWE WrestleMania 41 नाईट 2 का संभावित मैच कार्ड: हील John Cena तोड़ेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड? 

WWE, WrestleMania 41 Night 2, John Cena, Cody Rhodes, Becky Lynch, Aj Styles,
क्या जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WrestleMania 41 Night 2 Possible Match Card: WWE WrestleMania इस साल भी दो दिनों का इवेंट होने वाला है। इस साल रेसलमेनिया के आयोजन में करीब 6 हफ्ते रह गए हैं। जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लेकर द रॉक (The Rock) के साथ आते हुए WrestleMania 41 का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है। बता दें, सीना 2025 Elimination Chamber मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस वजह से उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि हील जॉन इस मुकाबले में सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।

Ad

Royal Rumble के जरिए वापसी करने वाली एलेक्सा ब्लिस को भी WrestleMania में बड़ा मैच मिलने की उम्मीद लग रही है। यह भी संकेत दिए गए हैं कि ब्लिस जल्द ही Wyatt Sick6 जॉइन करते हुए निकी क्रॉस के साथ रीयूनियन कर सकती हैं। इसके बाद ये दोनों टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चुनौती दे सकती हैं। देखा जाए तो बैकी लिंच कई महीनों से WWE में नज़र नहीं आई हैं। हालांकि, उनके जल्द ही वापसी करके WrestleMania 41 में टाइटल मैच सेटअप करने की संभावना लग रही है।

Ad

इसके अलावा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस वॉर रेडर्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कई टीमों से बड़ी चुनौती मिल सकती है। वहीं, एलए नाइट आने वाले समय में शिंस्के नाकामुरा से यूएस टाइटल जीतते हुए WrestleMania में चैंपियन के रूप में एंट्री कर सकते हैं। बता दें, नाइट की मौजूदा समय में द मिज़ से भी राइवलरी जारी है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE WrestleMania 41 नाईट 2 के संभावित मैच कार्ड पर एक नज़र डालते हैं।

WWE WrestleMania 41 के नाईट 2 में कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिल सकते हैं?

- टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

- एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)

- लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ (चैंपियन) vs एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- वॉर रेडर्स (चैंपियन) vs न्यू डे vs द क्रीड ब्रदर्स vs ए टाउन डाउन अंडर (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- एलए नाइट vs द मिज़ (यूएस चैंपियनशिप मैच)

- लायरा वैल्किरिया (चैंपियन) vs बैकी लिंच (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)

- कोडी रोड्स (चैंपियन) vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच) - नाईट 2 का संभावित मेन इवेंट

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications