WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns बनेंगे ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा? हुआ बहुत बड़ा दावा

WWE में स्टोरी कभी भी और कुछ भी बन सकती हैं (Photo: WWE.com)
WWE में स्टोरी कभी भी और कुछ भी बन सकती हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns WrestleMania 41 Triple Threat: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। उनके हर मैच को लेकर लोग कयास लगाते हैं। ऐसे ही एक कयास के दौरान कंपनी के WWE एनालिस्ट ने यह बयान दिया है कि WrestleMania 41 में असली ट्राइबल चीफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने इसके पीछे की पूरी स्टोरी भी बताई और कहा कि यह मुकाबला किस तरह से सामने आएगा।

Ad

रोमन रेंस, द रॉक और कोडी रोड्स WrestleMania XL के बिल्डअप में कई बार रिंग साझा करते हुए दिखाई दिए थे जहां प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान रोड्स को जीत मिली थी। पूर्व Raw Talk होस्ट सैम रॉबर्ट्स ने हाल में क्रिस वैन व्लीट के Insight शो पर उपस्थिति दर्ज कराई और बताया कि वह किस तरह से रोमन रेंस को 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोमन अपने काम से सबको चौंकाते हुए एक बेहद कमाल का फैसला कर सकते हैं।

सैम का मानना था कि इसके चलते WrestleMania 41 में अगर कोई सिंगल्स मैच द रॉक और कोडी रोड्स के बीच में होने वाला होगा तो वह एक ट्रिपल थ्रेट मैच बन जाएगा। दरअसल, रॉबर्ट्स का सोचना था कि जब फैंस यह सोच रहे होंगे कि रोमन शायद गुंथर को चैलेंज करेंगे, उसी समय वह अपना फैसला बदलकर सबको WrestleMania 41 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने पर मजबूर कर सकते हैं। सैम ने कहा,

"रोमन रेंस Royal Rumble जीत सकते हैं और ऐसा लगेगा है कि अब रोमन vs गुंथर होगा। रोमन कह सकते हैं कि 'नहीं मैं आपसे वह मैच ले रहा हूं।' अब इसकी वजह से कोडी रोड्स ने जिस तरह से द रॉक से छीन लिया था, उसी तरह रोमन भी द रॉक का मैच ले सकते हैं। यह फिर एक ट्रिपल थ्रेट सकता है।"
youtube-cover
Ad

WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स, द रॉक vs कोडी रोड्स मैच को WrestleMania 41 में देखना चाहेंगे

सैम रॉबर्ट्स ने इसी बातचीत में बताया कि कैसे द रॉक वापस आ सकते हैं और बिना Royal Rumble 2025 या Elimination Chamber जीते ही कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। Raw Talk होस्ट का मानना था कि उन्होंने ही WrestleMania XL में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को पिन किया था। इसके बारे में पूरी प्लानिंग बताते हुए सैम ने कहा,

"आप वहां पर कैसे पहुंचे? क्या हो अगर इस बार नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs द रॉक देखने को मिले? द रॉक पहले ही वापस आ चुके हैं। उनके पास पीपल्स टाइटल है। कोडी के पास WWE चैंपियनशिप है। रॉक कह सकते हैं कि 'बहुत हो गया, अब मैं वह करता हूं जो मुझे पिछले साल कर देना चाहिए था। यहां तक कि मैं वह करूंगा जो मैंने पिछले साल किया था। मैं आपको पिन कर दूंगा लेकिन इस बार मैं आपको बाहर कर दूंगा और सबकुछ ही ले लूंगा।'"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications