16 मई (भारत में 17 मई) को WWE के अगले पीपीवी WrestleMania BackLash का आयोजन होने जा रहा है। जैसा कि इस पीपीवी का नाम है, इस पीपीवी में कुछ WrestleMania रिमैच देखने को मिलने वाले हैं, हालांकि, WWE ने इन मैचों में कुछ बदलाव जरूर किया है। आपको बता दें, WWE ने अभी तक WrestleMania BackLash के लिए 6 मैचों की घोषणा की है जिनमें से 5 टाइटल मैच हैं।ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच, बड़े सुपरस्टार ने वापसी करके अपने दोस्त को बचायाउम्मीद है कि अंतिम समय में WWE इस पीपीवी के लिए कुछ और मैचों की घोषणा कर सकती है। यही नहीं, WWE चीजों को रोमांचक बनाने के लिए इस पीपीवी में कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करा सकती है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania BackLash में फेस टर्न ले सकते हैं और 2 जो हील टर्न ले सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल WrestleMania BackLash में हील टर्न ले सकती हैंWho will walk out of #WMBacklash as #WWERaw Women's Champion? pic.twitter.com/948XXrHhlX— WWE (@WWE) May 11, 2021Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली WrestleMania BackLash में शार्लेट फ्लेयर और असुका के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं। हालांकि, इस वक्त इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि इस मैच का विजेता कौन होने वाला है। आपको बता दें, कुछ हफ्तों पहले Raw में शार्लेट को संस्पेंड किया गया था तो सोन्या डेविल ने ही शार्लेट की वापसी कराई थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस के फाइट पर अपडेट, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को जॉन सीना की वजह से झेलनी पड़ी थी नफरतऐसा लग रहा है कि शार्लेट और सोन्या ने सीक्रेट टीम बना रखी है और इस चीज का खुलासा WrestleMania BackLash में हो सकता है। संभव है कि इस पीपीवी में सोन्या डेविल हील टर्न लेते हुए शार्लेट को नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में मदद कर सकती हैं। सोन्या आखिरी बार SummerSlam 2020 में कम्पीट करती हुई नजर आई थी। इसके बाद वह ब्रेक पर चला गई थी और वापसी के बाद वह ऑन-स्क्रीन अथॉरिटी की भूमिका मे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।