रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी के लिए हर एक फैन उत्साहित है। WWE ने अबतक इस इवेंट के लिए अच्छी हाइप बनाई है। इस इवेंट में 5 बड़े मैच देखने को मिलेंगे। कुछ सुपरस्टार्स ने WrestleMania में चैंपियनशिप जीती थी और अब वो पहली बार टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स काफी समय से चैंपियन बने हुए हैंfThe current card for WWE WrestleMania BacklashWhat match are you looking forward to the most?Me personally I'm looking forward to Bianca Belair vs Bayley. #WrestleManiaBacklash pic.twitter.com/btJ6FNhA59— Balor Club Guy (@TheBalorClubGuy) May 4, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE WrestleMania Backlash के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गयाWrestleMania Backlash में कोई भी नॉन-टाइटल मैच नहीं है। कई सुपरस्टार्स अपने टाइटल रिटेन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ सुपरस्टार्स नए चैंपियंस भी बनते हुए दिखाई दे सकते हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि WrestleMania Backlash में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित विजेताओं को लेकर बात करने वाले हैं।- रिया रिप्ली vs असुका vs शार्लेट फ्लेयर (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)The Nightmare, The Empress of Tomorrow and The Queen!Rhea Ripley vs Asuka vs Charlotte Flair Wallpaper #WWE #WrestleManiaBacklash #WWERAW pic.twitter.com/scyB6fJGiS— Lucio Rodrigues (@LuRodriguesP1) May 6, 2021रिया रिप्ली ने WrestleMania 37 में असुका को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद दोनों के बीच एक रीमैच की उम्मीद की जा रही थी। इसके बावजूद शार्लेट फ्लेयर भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गई। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में तीनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया गया। दरअसल, तीनों का ये मैच जबरदस्त साबित हो सकता है। असल में ये एक ट्रिपल थ्रेट मैच रहेगा।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिपइसके चलते मैच में नो DQ रहेगा और सुपरस्टार्स हथियार उपयोग कर सकती हैं। इससे मैच का मजा बढ़ जाएगा। मैच में संभावित विजेता की बात की जाएं तो रिया रिप्ली के टाइटल रिटेन करने के चांस सबसे ज्यादा है क्योंकि उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही चैंपियनशिप जीती थी। असुका ने अभी टाइटल गवाया था और इसके चलते उनसे शायद ही टाइटल छिना जा सकता है। इसके साथ ही शार्लेट फ्लेयर को इस समय अचानक से चैंपियन बनाना सही निर्णय नहीं है।संभावित विजेता: रिया रिप्ली टाइटल रिटेन करेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।