WWE WrestleMania Backlash 2022 धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है और इस साल रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 6 मैच बुक किये गए हैं। इस साल WrestleMania Backlash में रोमन रेंस (Roman Reigns) & द उसोज vs Drew Mcintyre & RK-Bro का सिक्स-मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिलने वाला है।देखा जाए तो यह बहुत बड़ा मैच है और इस मैच को RK-Bro vs द उसोज के टाइटल यूनिफिकेशन मैच को बुक करके कैंसिल किया गया है। इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच को विनर टेक्स ऑल मैच बना देना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania Backlash 2022 में होने जा रहे रोमन रेंस & द उसोज vs ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro को विनर टेक्स ऑल मैच बना देना चाहिए।4- WWE WrestleMania Backlash में केवल एक टाइटल डिफेंड की जाने वाली है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash के लिए इस साल अभी तक केवल एक टाइटल मैच बुक किया गया है और यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, इस इवेंट में शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी के मैच में SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया जाने वाला है। हालांकि, इस इवेंट में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच में मौजूद सुपरस्टार्स के पास कंपनी की 4 बड़ी चैंपियनशिप मौजूद है।बता दें, रोमन रेंस ने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड कर रखा है। वहीं, द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियंस और RK-Bro Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। अगर इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच को विनर टेक्स ऑल मैच बना दिया जाता है तो इस मैच में कुल 4 अलग-अलग चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी।3- मैच के प्रति फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postअधिकतर फैंस WrestleMania Backlash में रोमन रेंस को सिंगल्स मैच लड़ते हुए देखना चाहते थे लेकिन वो इस इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच लड़ने जा रहे हैं। चूंकि, इस मैच में कोई चीज़ दांव पर नहीं है इसलिए फैंस इस मैच के लिए उतने ज्यादा उत्साहित नहीं है। अगर इस मैच में थोड़ा बदलाव किया जाता है तो फैंस के मन में इस मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ सकती है।देखा जाए तो इस मैच को विनर टेक्स ऑल मैच बना देना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो इस मैच में कई टाइटल्स दांव पर होने की वजह से शायद ही फैंस इस मैच को मिस करना चाहेंगे। यही नहीं, इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच के विनर टेक्स ऑल मैच बना देने की वजह से WrestleMania Backlash 2022 को भी सफल बनाने में मदद मिल सकती है।2- द उसोज को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस खुद द उसोज को RK-Bro से Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, रोमन रेंस ने ही द उसोज vs RK-Bro के विनर टेक्स ऑल मैच के कॉन्ट्रैक्ट को फाड़ते हुए इस मैच को कैंसिल करा दिया था। देखा जाए तो द उसोज को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनाना शानदार साबित हो सकता है।अगर द उसोज अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनते हैं तो वो दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown में मौजूद टीमों से फिउड करके टैग टीम डिवीजन में नया रोमांच लाने में मदद कर सकते हैं। यह चीज़ तभी संभव हो सकती है अगर WrestleMania Backlash में होने जा रहे सिक्स-मैन टैग टीम मैच को विनर टेक्स ऑल मैच बना दिया जाए।1- रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ऐसा लगा था कि वो Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एक बार भी टाइटल डिफेंड नहीं किया है।कुछ समय पहले तक उम्मीद थी कि रोमन रेंस WrestleMania Backlash में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इस इवेंट में रोमन रेंस का टाइटल मैच बुक किये जाने के बजाए उन्हें सिक्स-मैन टैग टीम मैच में बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो अगर इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच को विनर टेक्स ऑल मैच बना दिया जाता है तो रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।