WWE WrestleMania में पिछले 10 सालों में हुए सभी मेन इवेंट मैच और उनके नतीजों पर नज़र

रोमन रेंस और द रॉक (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस और द रॉक (Photo: WWE.com)

WrestleMania Main Event Last 10 Years: WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का इंतजार हर किसी को है। कंपनी भी शो ऑफ द शोज़ की बुकिंग में लगी हुई है और अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान हो चुका है। कोडी रोड्स vs जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच एक शो को जरूर मेन इवेंट करेंगे। जल्द ही दोनों नाईट के मेन इवेंट कंफर्म हो सकते हैं।

Ad

फैंस की नज़र भी हमेशा मेन इवेंट पर ही रहती है और पिछले 10 सालों में रोमन रेंस का दबदबा WrestleMania में देखने को मिला है। 2019 और 2020 को छोड़कर वो हर शो को हेडलाइन करने में कामयाब हुए। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं WrestleMania में पिछले 10 सालों में मेन इवेंट के नतीजों पर।

WWE WrestleMania में पिछले 10 सालों में मेन इवेंट में कौन-कौन से मैच देखने को मिले हैं?

-) WrestleMania 31: ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैशइन किया और अंत में जीत दर्ज करते हुए पहली बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 32: रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 33: द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था, जिसे अंत में बिग डॉग ने जीता था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 34: ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 35: बैकी लिंच ने ऐतिहासिक मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउज़ी को हराते हुए Raw-SmackDown विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थीं।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 36

  • नाईट 1 में द अंडरटेकर ने बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स को शिकस्त दी थी।
  • नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 37

  • बियांका ब्लेयर ने नाईट 1 में साशा बैक्स को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
  • नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को एक साथ पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 38

  • नाईट 1 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने केविन ओवेंस को नो होल्ड्स बार्ड मैच में शिकस्त दी थी।
  • रोमन रेंस ने नाईट 2 में ब्रॉक लैसनर को विनर टेक्स ऑल मैच में हराया था और वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 39

  • केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने नाईट 1 में द उसोज़ को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
  • रोमन रेंस ने नाईट 2 में कोडी रोड्स को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

youtube-cover
Ad

-) WrestleMania 40

  • द रॉक और रोमन रेंस ने नाईट 1 में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स को टैग टीम मैच में शिकस्त दी थी।
  • नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराया था और नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications