WWE WrestleMania के मेन इवेंट में The Rock का है बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड: जानिए कितने मैचों में मिली हार और जीत?

WWE
WWE WrestleMania के मेन इवेंट में द रॉक का प्रदर्शन कैसा रहा है?

WWE WrestleMania Main Event The Rock Performance: द रॉक (The Rock) इस साल रेसलमेनिया (WWE WrestleMania) का हिस्सा होने वाले हैं और कई सालों बाद कंपनी में अपना पहला मैच भी लड़ने वाला है। वो साल के सबसे बड़े इवेंट के नाईट 1 में टैग टीम मैच का हिस्सा होने वाले हैं।

Ad

रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर द रॉक का सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के लिए उत्सुकता बढ़ाने के लिए पीपल्स चैंपियन ने पहले ही दिलचस्प शर्तों का ऐलान कर दिया है। इसका असर सीधा WrestleMania नाईट 2 में होने वाले रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के ऊपर पड़ने वाला है।

यह पहला मौका नहीं होगा जब द रॉक WrestleMania को हेडलाइन करने वाले हैं और वो इससे पहले 5 अलग मौकों पर मेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं। हालांकि, फैंस को जानकर हैरानी होगी कि ब्लडलाइन मेंबर का प्रदर्शन मेन इवेंट में बहुत ही ज्यादा खराब रहा है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको द रॉक के WrestleMania मेन इवेंट में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।

WWE WrestleMania के मेन इवेंट में द रॉक का प्रदर्शन कैसा रहा है?

#) WrestleMania 15: द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए नो DQ मैच देखने को मिला था। स्टीव ऑस्टिन ने अंत में रॉक को पिन करते हुए हराया और इसी के साथ नए चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।

youtube-cover
Ad

#) WWE WrestleMania 16: ट्रिपल एच, द रॉक, बिग शो और मिक फोली के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिला था। सबसे पहले द रॉक ने बिग शो को एलिमिनेट किया था। इसके बाद ट्रिपल एच ने मिक फोली और अंत में द रॉक को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ ट्रिपल एच अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब हुए। विंस मैकमैहन से मिले धोखे के कारण द रॉक को शिकस्त मिली थी।

#) WWE WrestleMania 17: द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए नो DQ मैच देखने को मिला था। इस मैच में विंस मैकमैहन का दखल देखने को मिला था और उन्होंने स्टीव ऑस्टिन की जीतने में मदद की। अंत में ऑस्टिन ने रॉक को पिन करते हुए इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

#) WWE WrestleMania 28: द रॉक और जॉन सीना के बीच वंस इन ए लाइफटाइम मुकाबला देखने को मिला था। यहां द रॉक ने सीना पर रॉक बॉटम लगाया और पिन करके इस मुकाबले को जीता। WrestleMania के मेन इवेंट में यह पूर्व चैंपियन की पहली जीत थी।

youtube-cover

#) WrestleMania 29: द रॉक और जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला था। सीना ने अंत में रॉक पर AA लगाया और इसी के साथ मैच जीतते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications