Roman Reigns vs Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो की नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ने के काफी ज्यादा चांस हैं।WWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स ने अपनी स्टोरी को खत्म करने और चैंपियन बनने की बात कही है। कुछ कारणों से लगता है कि अमेरिकन नाईटमेयर को ट्राइबल चीफ पर जीत मिलनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों कोडी रोड्स को WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।3- WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स के पास स्टोरी खत्म करने का आखिरी मौका है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 में मैच हुआ था। इस मुकाबले में रोड्स जीत दर्ज करते हुए अपनी स्टोरी को खत्म करने के बहुत ज्यादा करीब आ गए थे। इन सभी चीज़ों के बावजूद चीटिंग के चलते रोमन रेंस ने टाइटल रिटेन रखा। अब एक साल बाद दोबारा अमेरिकन नाईटमेयर को मौका मिल रहा है। वो इसे बिल्कुल गंवाना नहीं चाहेंगे।द रॉक ने कुछ हफ्तों पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर कोडी रोड्स को WrestleMania XL में रोमन रेंस के खिलाफ जीत नहीं मिलती है, तो फिर वो कभी ट्राइबल चीफ के चैंपियन रहते हुए उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में कोडी रोड्स के पास अपनी स्टोरी खत्म करने का आखिरी मौका है और उन्हें इसे बिल्कुल गंवाना नहीं चाहिए।2- कोडी रोड्स अभी WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE को जॉन सीना के जाने के बाद एक टॉप बेबीफेस की तलाश थी। रोमन रेंस ने उस किरदार में काम करने की कोशिश की लेकिन यह चीज़ फैंस को पसंद नहीं आई। ट्राइबल चीफ ने हील के रूप में ज्यादा बेहतर काम किया। कोडी रोड्स ने जब से वापसी की है, वो बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस का जबरदस्त तरीके से सपोर्ट हासिल किया है। वो एक टॉप बेबीफेस की तरह फैंस का हमेशा साथ देते हैं और उन्हें धन्यवाद करते हैं।लंबे इंतजार के बाद WWE को एक बड़ा बेबीफेस रेसलर मिला है। WrestleMania 39 की हार ने रोड्स का मोमेंटम थोड़ा खत्म कर दिया था। इन सभी चीज़ों के बावजूद अमेरिकन नाईटमेयर ने दोबारा खुद का कद बढ़ाया और उनके लिए अब फैंस का सपोर्ट दोगुना हो गया है। ऐसे में WWE को रोड्स को मिल रहे सपोर्ट का फायदा उठाकर उन्हें रोमन पर जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए।1- WWE के पास कोडी रोड्स की हार के बाद रोमन रेंस को हराने के लिए बेहतर विकल्प नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस अगर WrestleMania XL में भी अपने टाइटल को रिटेन रख लेते हैं, तो फिर कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। रोमन पार्ट-टाइम शेड्यूल के कारण पहले ही कम नज़र आते हैं और फैंस इसी के चलते उनके टाइटल रन से बोर हो गए हैं। दूसरी ओर रोमन ने कंपनी के लगभग सभी टॉप सुपरस्टार्स को हरा दिया है। ऐसे में अब रोमन का टाइटल रन खत्म करने के लिए WWE के पास उतने बड़े नाम मौजूद नहीं हैं।कोडी रोड्स अगर दोबारा हार जाते हैं, तो वो रोमन को फिर चैलेंज नहीं कर पाएंगे। WWE के पास इसके बाद ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने के लिए कोई अच्छा विकल्प नहीं होगा। कोडी ही उनके लिए एक परफेक्ट विरोधी के रूप में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में WWE को यह मौका बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहिए।