Damian Priest: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने WrestleMania XL नाईट 2 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को हराकर फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। मुकाबले के बाद सीएम पंक (CM Punk) ने उनका मजाक उड़ाने के लिए ड्रू पर अटैक कर दिया। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने एरीना में एंट्री करने के बाद मैकइंटायर पर अटैक करके अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया।इसके बाद प्रीस्ट ने स्कॉटिश वॉरियर को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। जजमेंट डे मेंबर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की इस वक्त काफी चर्चा की जा रही है और सभी इसका कारण जानना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों डेमियन प्रीस्ट WrestleMania XL नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।4- WWE में लगातार दूसरे साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फेल करना सही नहीं होता View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी साल 2022 के मिस्टर Money in the Bank थे। थ्योरी MITB कॉन्ट्रैक्ट को यूएस चैंपियनशिप पर कैश इन करने के बाद बिना चैंपियन बने ब्रीफकेस गंवा बैठे थे। वहीं, डेमियन प्रीस्ट साल 2023 के MITB विजेता हैं। उनके काफी लंबे समय तक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन ना कर पाने के बाद ऐसा लगा कि वो बिना चैंपियन बने ही ब्रीफकेस गंवा देंगे।हालांकि, लगातार दूसरे साल कॉन्ट्रैक्ट कैश इन फेल होने से MITB ब्रीफकेस की वैल्यू में काफी कमी आती। शायद यही कारण है कि WWE ने डेमियन प्रीस्ट को ड्रू मैकइंटायर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के लिए बुक करके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया है। अब यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने रन से कितना प्रभावित कर पाते हैं।3- WWE WrestleMania XL में फैंस को चौंकाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE ने WrestleMania XL में कई धमाकेदार मैच कराने के अलावा कुछ चौंकाने वाले पल भी बुक किए हैं। सैमी ज़ेन ने नाईट 1 में गुंथर से आईसी चैंपियनशिप जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया था। डेमियन प्रीस्ट का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना भी किसी सरप्राइज से कम नहीं है।बता दें, डेमियन WrestleMania से पहले WWE टीवी पर कई मौकों पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का असफल प्रयास करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद ऐसा लगने लगा था कि प्रीस्ट शायद वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। हालांकि, उन्होंने स्कॉटिश वॉरियर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते हुए सभी को गलत साबित कर दिया है।2- WWE में जजमेंट डे के पास डोमिनेंट फैक्शन होने के बावजूद अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं थी View this post on Instagram Instagram Postद ब्लडलाइन की तरह ही जजमेंट डे ने WWE में अपना दबदबा बना रखा है। द ब्लडलाइन लीडर रोमन रेंस काफी समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए थे। जजमेंट डे फैक्शन में रिया रिप्ली के रूप में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन जरूर मौजूद हैं।हालांकि, इस फैक्शन में मेंस वर्ल्ड चैंपियन की कमी थी। WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने के पीछे यह बड़ी वजह हो सकती है। देखा जाए तो प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के साथ ही खुद को टॉप सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है।1- ड्रू मैकइंटायर को WWE Clash at the Castle में होम क्राउड के सामने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिएड्रू मैकइंटायर को WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के थोड़ी देर बाद टाइटल गंवाते हुए देखना काफी बेकार चीज़ थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने बड़े प्लान के तहत ड्रू से टाइटल वापस लिया है। बता दें, कंपनी इस साल Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 15 जून को कराने वाली है।गौर करने वाली बात यह है कि इस इवेंट का आयोजन मैकइंटायर के देश स्कॉटलैंड में होना है। संभव है कि WWE स्कॉटिश वॉरियर को Clash at the Castle में होम क्राउड के सामने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है। याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिरी बार रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।