WrestleMania XL: WWE WrestleMania XL नाईट 1 शो का अंत हो चुका है। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) & द रॉक (The Rock) ने बवाल मचाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने गुंथर (Gunther) से आईसी चैंपियनशिप जीतकर उनकी बादशाहत खत्म करते हुए सभी को हैरान कर दिया।साथ ही, लैडर मैच के दौरान Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को अलग-अलग टीमों ने जीत लिया। इसके अलावा WrestleMania के पहले दिन आने वाले समय में कुछ बड़ी चीज़ें होने के संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania XL नाईट 1 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE का रिया रिप्ली से अभी विमेंस वर्ल्ड टाइटल वापस लेने का कोई इरादा नहीं है View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली ने WrestleMania XL Night 1 के ओपनिंग मैच में बैकी लिंच के खिलाफ मैच में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में रिया को बैकी से काफी फाइट मिली। हालांकि, अंत में रिप्ली ने लिंच को रिप्टाइड देते हुए अपना टाइटल रन बरकरार रखा।इसके साथ ही मामी 371 दिनों बाद भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं। रिया रिप्ली को द मैन जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ जीत के लिए बुक करना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE का अभी उनसे टाइटल वापस लेने का कोई इरादा नहीं है। संभव यह भी है कि कंपनी रिया को इस पूरे साल चैंपियन बनाए रख सकती है।4- क्या WWE में सैमी ज़ेन के साथ फिउड करने के लिए हील टर्न लेंगे चैड गेबल? View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल ने WrestleMania XL में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद सैमी ज़ेन को ट्रेन करना शुरू किया था। सैमी को चैड के साथ ट्रेनिंग करने का फायदा हुआ और वो WrestleMania में गुंथर को पिन करके नए आईसी चैंपियन बन चुके हैं। बता दें, ज़ेन मेन रोस्टर में इन-रिंग जनरल को पिन करने वाले पहले सुपरस्टार हैं।देखा जाए तो गेबल WWE में गुंथर की बादशाहत खत्म करना चाहते हैं। संभव है कि अल्फा अकादमी मेंबर को सैमी ज़ेन को यह कारनामा करते हुए देखकर जलन जरूर हुई होगी। यही कारण है कि चैड गेबल आने वाले समय में सैमी पर हमला करके हील टर्न लेते हुए आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बना सकते हैं।3- क्या डेमियन प्रीस्ट WWE WrestleMania XL Night 2 में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने वाले हैं? View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट WWE में काफी लंबे समय से फिन बैलर के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बने हुए थे। इस वजह से प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने पर उतना ध्यान नहीं दे रहे थे। हालांकि, उनकी टीम को WrestleMania XL नाईट 1 में दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।बता दें, कल WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ-साथ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल भी डिफेंड किए जाने वाला है। ऐसा लग रहा है कि डेमियन प्रीस्ट इन दोनों वर्ल्ड टाइटल मैचों में से किसी एक मैच में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि प्रीस्ट अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे या फिर वो बिना कुछ जीते MITB कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा देंगे।2- क्या गुंथर की WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री होने वाली है? View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि सैमी ज़ेन WrestleMania XL Night 1 में गुंथर को हराकर नए आईसी चैंपियन बन चुके हैं। इससे पहले इन-रिंग जनरल ने 666 दिनों तक आईसी चैंपियन के रूप में रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा था। बता दें, इम्पीरियम लीडर को काफी समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है।उनके टाइटल हारने के साथ ही ऐसा होने की अटकलें काफी तेज भी हो चुकी हैं। वैसे भी, गुंथर को आईसी चैंपियन के रूप में ज्यादा कुछ करने के लिए रह नहीं गया था और वो वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होना डिजर्व करते हैं। हालांकि, सैमी ज़ेन के खिलाफ मिली क्लीन हार से उनके मोमेंटम में थोड़ी कमी जरूर आई है। यही कारण है कि WWE को रिंग जनरल को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने से पहले कुछ हफ्तों तक बिल्ड करना चाहिए।1- क्या WWE WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस को धोखा देने वाले हैं रॉक? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस & द रॉक WrestleMania XL नाईट 1 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स & सैथ रॉलिंस को हराने में कामयाब रहे। हालांकि, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे रॉक द्वारा रोमन को Night 2 में धोखा दिए जाने की अटकलें तेज हो चुकी हैं। बता दें, रोमन ने मैच में एक वक्त कोडी को स्पीयर देने की कोशिश की लेकिन सैथ ने उन्हें रास्ते से हटा दिया।इसके बाद रेंस ने अपने कजिन को गलती से स्पीयर दे दिया। WWE अतीत में भी इस तरह के स्पॉट बुक करने के बाद सुपरस्टार्स को उनके साथियों से धोखा दिलाते हुए दिखाई दे चुकी है। इस वजह से ऐसा लगने लगा है कि फाइनल बॉस WrestleMania XL नाईट 2 में ट्राइबल चीफ को धोखा देते हुए उनकी हार का कारण बन सकते हैं।