WWE WrestleMania XL के लिए प्लान किए गए 3 जबरदस्त मैच जिन्हें बाद में कैंसिल किया गया

WWE सुपरस्टार जिनके बीच मैच की संभावना थी
WWE WrestleMania के प्लान में कुछ बदलाव हुए

WrestleMania XL: WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। इस इवेंट से जुड़े हुए कई मैचों की घोषणा हो चुकी है, जबकि कई अन्य मुकाबलों का ऐलान आने वाले समय में हो जाएगा। WrestleMania XL के लिए अबतक घोषित मैचों में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) मैच शामिल है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को मेंस Royal Rumble मैच विजेता कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Ad

विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का मुकाबला बैकी लिंच से होगा, जबकि विमेंस Royal Rumble मैच विजेता बेली, इयो स्काई से मैच लड़ेंगी। वैसे अब यह मैच तो निर्धारित हैं, लेकिन ऐसे कई मैच हैं, जिनमें काफी बदलाव हुआ है। इनमें से कई मैच ओरिजिनल प्लान का हिस्सा नहीं थे। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 मैचों के बारे में बताने वाले हैं, जो पहले होने वाले थे लेकिन बाद में इन्हें कैंसिल कर दिया गया।

3- WWE WrestleMania 40 में The Rock बनाम Roman Reigns मैच प्लान किया गया था

youtube-cover
Ad

Royal Rumble के बाद वाले SmackDown में सब यह उम्मीद कर रहे थे कि कोडी रोड्स उस एपिसोड में रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इससे उलट रोड्स ने अपने मौके को जाने दिया और द रॉक ने आकर अपने कजिन रोमन रेंस को कंफ्रंट किया।

इसकी वजह से एक सोशल मीडिया ट्रेंड चल गया था, जिसे देखकर WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा था। एक समय पर रॉक और रोमन के बीच में मुकाबला बुक करने का मन बना चुकी WWE ने कुछ दिन बाद WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट आयोजित किया था। इसमें कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया था, जिसके बाद में मैच ऑफिशियल कर दिया गया था

2- WWE ने WrestleMania XL में Cody Rhodes और Seth Rollins के बीच मैच प्लान किया था

Ad

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble के बाद वाले Raw में कोडी रोड्स से यह रिक्वेस्ट की थी कि वह WrestleMania XL में उन्हें ही चैलेंज करें। रॉक और रोमन के बीच में मुकाबले की खबरें आने के बाद ऐसा लगने लगा था कि सैथ और कोडी आपस में लड़ेंगे लेकिन वक्त के साथ यह स्थिति बदल गई।

कोडी ने जहां रोमन को चैलेंज किया, तो वहीं मेंस Elimination Chamber मैच जीतने के बाद अब ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस के विरोधी होंगे। यह मैकइंटायर के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि आखिरी बार जब ड्रू ने WrestleMania में चैंपियनशिप जीती थी, तो वह कोरोना का समय था और फैंस एरीना में मौजूद नहीं थे।

1- WWE पहले WrestleMania XL में Gunther और Brock Lesnar का मुकाबला करवाना चाहती थी

youtube-cover
Ad

गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच में एक मुकाबला हर कोई देखना चाहता था। गुंथर का मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें एक स्टार बना देता है और कई लोगों को उनमें लैसनर के प्राइम दिनों की एक झलक दिखाई देती है। गुंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के साथ जो सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है, उसको देखने के बाद हर कोई उनके साथ मुकाबला करना चाहता है।

WWE भी ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मुकाबले को कराना चाहती थी लेकिन फिर ब्रॉक का नाम विवादों में आया, जिसके कारण कंपनी को यह प्लान खत्म करना पड़ा। ब्रॉक से जुड़ी हुई स्थिति इतनी बुरी हो गई कि कंपनी ने उन्हें अपने इंट्रो वीडियो और उनसे जुड़ी हुई चीजों को अपने रिकॉर्ड से भी हटा दिया। इस समय की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि हमें इन दोनों रेसलर्स के बीच में कोई मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications