Roman Reigns: WWE WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत का अंत हो गया। बता दें, रोमन ने इस इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले के दौरान जब रेंस को कोडी पिन कर रहे थे तो उनके चेहरे पर चौंकाने वाले हाव-भाव देखने को मिले।बता दें, WrestleMania XL के मेन इवेंट में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान द अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे दिग्गजों की वापसी देखने को मिली। इन दोनों ने मैच में बार-बार दखल देने के लिए द ब्लडलाइन को सबक सिखाया। इस मुकाबले के दौरान जे उसो और सैथ रॉलिंस भी कोडी की मदद करते हुए दिखाई दिए।गौर करने वाली बात यह है कि जब अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ को पिन करके उनकी बादशाहत का अंत किया तो वो उस वक्त हंस रहे थे। यह काफी चौंकाने वाली चीज़ है। एक फैन ने यह चीज़ नोटिस की और उसने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट कर दिया। आप नीचे वीडियो में रोमन रेंस को हंसते हुए देख सकते हैं।WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के दौरान द अंडरटेकर और जॉन सीना ने द ब्लडलाइन को किस तरह सबक सिखाया? View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देने के बाद कोडी पर लगातार हमला कर रहे थे। इसके बाद जॉन सीना ने चौंकाने वाली एंट्री करके सोलो पर हमला कर दिया और उन्हें कमेंट्री टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देकर धराशाई कर दिया। जल्द ही, द रॉक की एरीना में एंट्री हुई और उन्होंने सीना के साथ रिंग में फेस-ऑफ के बाद उन्हें रॉक बॉटम दे दिया।अचानक द अंडरटेकर का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने रिंग में प्रकट होने के बाद फाइनल बॉस को चोकस्लैम देकर चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद एरीना में अंधेरा छा गया और दोबारा लाईट आने के बाद फिनोम और द ग्रेट वन रिंग से गायब थे। वहीं, सैथ रॉलिंस मैच में कोडी रोड्स की मदद करने के लिए द शील्ड के रूप में आए लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें सुपरमैन पंच देने के अलावा स्टील चेयर से अटैक करके उनकी हालत खराब कर दी।