2018 में सबसे ज़्यादा मैच लड़ने वाले WWE सुपरस्टार्स 

Enter caption

2018 WWE के लिए हर लिहाज़ से एक शानदार साल साबित हुआ क्योंकि इस साल बहुत सारी चीज़ें पहली बार हुई। जहां एक ओर WWE, USA से बाहर निकल कर सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया तक गया वहीं दूसरी ओर इसी वर्ष WWE ने पहला विमेंस रॉयल रंबल भी करवाया।

Ad

साल 2018 में WWE ने कई टाइटल्स के विजेताओं को तेज़ी से बदलते देखा, कुछ सुपरस्टार्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ, और दिग्गज सुपरस्टार्स ने कामयाबी की नई परिभाषाएं लिखी। इसी साल रोमन रेंस पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने, बैकी लिंच फैंस के दिल-ओ-दिमाग पर छा गयी, ब्रॉन स्ट्रॉमैन ने रॉ में भगदड़ मचा दी और रोंडा राउजी ने भी अपने प्रदर्शन से इस बात का ऐलान कर दिया कि वो WWE का अटूट हिस्सा हैं।

हर साल की तरह इस साल भी WWE में कई अनगिनत मैच हुए। और हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने इस साल सबसे ज़्यादा मैच लड़े।


#5 एजे स्टाइल्स- 143 मैच

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स के लिए 2018 एक शानदार साल रहा। स्टाइल्स ने ना केवल WWE में अपने पैर जमा लिए बल्कि वो WWE के बेस्ट रैसलर्स में से एक बन गए। एजे स्टाइल्स साल 2018 में 143 मैचों के साथ WWE रोस्टर्स के एक पसंदीदा और प्रमुख रैसलर रहे।

स्टाइल्स ने सबसे ज़्यादा 371 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बनाया। 'द फिनोमिनल वन' के नाम से मशहूर स्टाइल्स इस साल कई दुश्मनियों में शामिल रहे जिसमें काफी समय से ख़बरों में बनी उनकी और शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी भी शामिल थी और साथ ही समोआ जो के साथ भी उन्होंने अपनी पुरानी दुश्मनी में नया दम डाला।

एजे स्टाइल्स ने साल का अंत विंस मैकमैहन पर हमला करके किया। डेनियल ब्रायन से WWE चैंपियनशिप हार जाने के बाद स्टाइल्स के सामने 2019 में काफी कुछ पाने कई सारे मौके होंगे।

#4 शिंस्के नाकामुरा- 145 मैच

youtube-cover
Ad

जापानी सुपरस्टर शिंस्के नाकामुरा भी SmackDown रोस्टर्स के एक प्रमुख रैसलर रहे हैं और नाकामुरा का भी ये साल अच्छे से बीता। नाकामुरा ने साल 2018 की शुरुआत बहुत ही चौंकाने वाले तरीके से की। नाकामुरा ने 30 मैन रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को हरा कर बाहर कर दिया जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। इसके बाद नाकामुरा ने WrestleMania 34 में खिताबी मैच में एजे स्टाइल्स का सामना किया।

साल 2018 में 145 मैच लड़ने वाले शिंस्के नाकामुरा 'द शो ऑफ़ शोज़' में विलेन भी बने जहां उन्होंने खुद के खिलाफ अपना टाइटल बचा चुके एजे स्टाइल्स पर लो ब्लो देकर हमला कर दिया।

पूर्व NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने इसी साल यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती लेकिन साल का अंत आते आते नाकामुरा ने रुसेव के हाथों हार कर चैंपियनशिप गवा भी दी। नाकामुरा बतौर विलेन लोगों को ज़्यादा पसंद आये।

#3 सैथ रॉलिंस- 151 मैच

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस बिना किसी संदेह के WWE टेलेविज़न के लिए एक अहम सुपरस्टार हैं। और 2018 में रॉलिंस कई मौकों पर ये बात साबित भी कर चुके हैं। रॉलिंस इस साल 151 मैच लड़ कर सबसे ज़्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की सूची में तीसरे पायदान पर रहे।

एलिमिनेशन चैम्बर PPV से पहले Raw में लड़े गए गौंटलेट मैच में रॉलिंस ने लगभग एक घंटे तक रैलसिंग की और जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे रैसलर्स को एलिमिनेट करके कमाल कर दिया।

रॉलिंस ने रॉ में कई बड़े सुपरस्टार्स जैसे कि केविन ओवेंस, इलायस, ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ ज़िगलर और डीन एम्ब्रोज़ के साथ बहुत अच्छे मैच लड़े।

सैथ रॉलिंस ने साल 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती, और साथ ही साथ डीन एम्ब्रोज़ के साथ द शील्ड में रहते हुए रॉ टैग टीम बैल्ट भी जीती। लेकिन साल का अंत होते होते तक रॉलिंस के पास कोई भी बैल्ट नहीं बची।

#2 बैरन कॉर्बिन- 152 मैच

youtube-cover
Ad

साल 2018 सबसे ज़्यादा लड़ने वाले सुपरस्टार्स की सूची में दूसरे नंबर पर हैं बैरन कॉर्बिन। इस नाम की उम्मीद लोगों को नहीं थी क्योंकि साल का अंत आते आते बैरन कॉर्बिन बाकी काम भी संभाल रहे थे।

कॉर्बिन को सुपरस्टार शेकअप के दौरान Raw में ट्रेड कर दिया गया था। रॉ में डेब्यू करते हुए कॉर्बिन का लुक कॉर्पोरेट जैसा था जोकि दर्शकों को पसंद आया और कॉर्बिन का विलेन वाला अवतार लोगों ने आराम से स्वीकार लिया। जब कर्ट एंगल को छुट्टी पर भेजा गया तो उसके बाद बैरन कॉर्बिन को रॉ का एक्टिंग जनरल मैनेजर बना दिया गया। इसके बाद कॉर्बिन ने ज़्यादातर समय सभी विलेन्स का पक्ष लिया और बेबीफेसिज के लिए जीतना बहुत मुश्किल कर दिया।

ऐसा लगता है कि 2019 में बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी में कई नए मोड़ आएंगे, हालांकि इस प्रकरण में डीन एम्ब्रोज़ की भूमिका अभी साफ़ नहीं लग रही।

#1 फिन बैलर- 164 मैच

youtube-cover
Ad

वो रैसलर जिसने 2018 में खूब मेहनत की और इस साल सबसे ज़्यादा मैच लड़े वो हैं फिन बैलर। भले ही बैलर इस साल में कोई टाइटल ना जीत पाए हों लेकिन सालभर वो लगभग हर शो का हिस्सा रहे। और इसी वजह से वो इस सूची में पहले पायदान पर भी हैं।

साल की शुरुआत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के दौरान बैलर की सैथ रॉलिंस और द मिज़ से दुश्मनी भी हुई लेकिन बैलर चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद बैलर ने डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से दुश्मनी के चलते ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई।

बैलर की रॉ के रोस्टर में शामिल लगभग हर बड़े मिड कार्ड और अपर कार्ड रैसलर के साथ कोई न कोई स्टोरीलाइन रही। साथ ही बैलर फैंस के फेवरेट भी रहे। लेकिन इस सब के बावजूद 2018 में फिन बैलर कोई भी टाइटल जीत पाने में असफल रहे।

लेखक: निशांत जयराम, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications