WWE के फेमस सुपरस्टार के ड्राफ्ट में नहीं चुने जाने और RAW में नजर नहीं आने का कारण सामने आया

Ankit
WWE के काफी सारे रेसलर्स फिल्मों में काम कर चुके हैं
WWE के काफी सारे रेसलर्स फिल्मों में काम कर चुके हैं

WWE में हाल ही में ड्राफ्ट हुआ था जिसमें कई रेसलर्स का ब्रांड बदला। हालांकि कुछ रेसलर्स को ब्रांड नहीं मिला है और फ्री एजेंट रहे, जबकि कुछ ऐसे WWE रेसलर्स थे जिनका नाम ही सामने नहीं आया। इस लिस्ट में WWE रेसलर ईवा मैरी(Eva Marie) का नाम भी हैं, जिनको काफी वक्त से टीवी पर नहीं देखा गया।

Ad

ये इसलिए क्योंकि लगभग तीन हफ्ते पहले WWE RAW में शायना बैजलर ने उनके हाथ पर गंभीर अटैक किया था और चोटिल कर दिया था। इसके बाद से वो टीवी पर नहीं दिखी हैं। अब रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि आखिर क्यों नहीं ईवा टीवी पर आ रही हैं, साथ ही उनकी वापसी को लेकर कुछ साफ नहीं है।

ईवा इस वक्त रेसलिंग से बाहर हैं क्योंकि बैजलर ने उनपर अटैक किया। इसके अलावा उन्हें ड्राफ्ट नहीं किया गया क्योंकि वो इस वक्त फिल्म में काम कर रही हैं।

WWE में कब होगी ईवा मैरी की वापसी?

Ad

PWInsider ने सबसे पहले अक्टूबर 2020 में बताया था कि ईवा मैरी को WWE फिर से साइन कर रही है। इसके बाद उन्होंने WWE RAW में एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। ईवा मैरी ने तुरंत ही खुद को हील रेसलर साबित किया और WWE विमेंस डिवीजन में उन्होंने अपना नाम कमा लिया। इसके बाद ईवा को डूड्रॉप के साथ दिखाया गया और बाद में NXT UK स्टार डूड्रॉप ने ईवा मैरी से खुद को अलग किया और फेस टर्न लिया।

बता दें कि इवा मैरी पहले भी WWE का हिस्सा रह चुकी हैं जिसके बाद एक बार फिर से WWE ने हील के लिए ईवा मरी को साइन किया था। अब ईवा मैरी फिल्म में आ रही हैं जबकि इससे पहले भी कुछ रेसलर्स फिल्मों के लिए WWE की रिंग से दूरी बना चुके हैं। अब इस लिस्ट में ईवा का नाम भी जुड़ गया है। खैर, अब देखना होगा कि ईवा मैरी WWE में कब वापसी करती हैं और कंपनी उनके लिए क्या कहानी तैयार करता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications