Wyatt Sick6 Attacks 4 Teams: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में Wyatt Sick6 ने वापसी की थी। उन्होंने आते ही बवाल मचाया। इस हफ्ते भी मिस्ट्री फैक्शन का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अकेले दम पर चार टीमों को धराशाई कर दिया। इसी बीच अंकल हाउडी (Uncle Howdy) की ओर से खास मैसेज भी सामने आया। SmackDown के एपिसोड में WWE टैग टीम चैंपियन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रोमो कट किया। उन्होंने Wyatt Sick6 के बारे में बात की। फ्रैक्सिऑम ने दखल दिया और बताया कि Wyatt Sick6 का दखल नहीं होता, तो शायद वो चैंपियन रहते। इसी बीच मोटर सिटी मशीन गन्स और फिर DIY ने भी एंट्री की। चारों के बीच बहस हुई। अचानक लाइट बंद हुई। जब लाइट वापस आई, तो अंकल हाउडी टर्नबकल पर बैठे हुए थे। सभी टीमों की उनपर नजर थी। इसी बीच Wyatt Sick6 के अन्य सदस्यों ने आकर चारों टीमों की हालत खराब की। निकी क्रॉस ने कैंडिस लेरे पर अनाउंसर्स टेबल से डाइव लगाई। हाउडी ने नाथन फ्रेज़र को अंत में सिस्टर एबीगेल दिया और Wyatt Sick6 के साथ सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में अंकल हाउडी ने दिया खास मैसेज चारों टीमों पर अटैक करने के बाद अंकल हाउडी का छोटा सा वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने कहा कि वो तब तक नहीं रुकने वाले हैं, जब तक उन्हें अपने हक की चीज नहीं मिलेगी। उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला लेकिन इस मैसेज द्वारा फैंस का ध्यान खींचा। ऐसा लग रहा है कि वो सभी टीमों को निशाना बनाकर यह साबित करना चाहते हैं कि वो अन्य टीमों से बेहतर हैं। वो संभावित तौर पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को लक्ष्य बना रहे हैं। View this post on Instagram Instagram PostWyatt Sick6 ने पिछले साल डेब्यू किया था लेकिन वो उतनी छाप नहीं छोड़ पाए। काफी समय से अंकल हाउडी चोट के चलते बाहर थे और इसी वजह से यह मिस्ट्री फैक्शन भी एक्शन में नजर नहीं आ रही थी। अब उन्होंने वापसी की है और आते ही अपनी छाप छोड़ दी है। WWE उन्हें पुश देकर टैग टीम चैंपियन बना सकता है। ऐसा करने से SmackDown का टैग टीम डिवीजन एकदम अलग लेवल पर चला जाएगा।