WWE के खतरनाक ग्रुप Wyatt Sick6 ने धोखेबाज रेसलर को किया किडनैप, देखें वीडियो

WWE
WWE Raw के बाद दिखा अनोखा नजारा (Photo: WWE.com)

Wyatt Sick6 Kidnapped The Miz: WWE Raw में Wyatt Sick6 की बुकिंग पिछले कुछ महीनों में ज्यादा खास नहीं रही है। धमाकेदार डेब्यू के बावजूद मोमेंटम में थोड़ा गिरावट देखने को मिली। हालांकि, अब धीरे-धीरे इस ग्रुप ने फिर से धूम मचानी शुरू कर दी है। Wyatt Sick6 ने इस बार रिंग में किसी के ऊपर कहर नहीं ढाया बल्कि पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ (The Miz) को किडनैप कर लिया है। रॉ (Raw) के एपिसोड के बाद ये कारनामा देखने को मिला। अपहरण से पहले मिज़ अंकल हाउडी के मोमेंट्स को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे थे।

Ad

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में न्यू डे और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट के तहत मैच हुआ था। न्यू डे ने जीत हासिल की। मुकाबले के दौरान द मिज़ के ऊपर आर-ट्रुथ ने आकर अटैक कर दिया था। बाद में मिज़ ने फाइनल टेस्टामेंट के साथ मिलकर ट्रुथ को निशाना बनाया। इसके बाद Wyatt Sick6 ने आकर हील सुपरस्टार्स के ऊपर हमला किया। अंत में मिज़ के ऊपर अंकल हाउडी मैंडिबल क्लॉ लगाने वाले थे लेकिन उन्हें पॉल एलरिंग ने बचा लिया। हालांकि, एलरिंग को ही हाउडी के हमले का शिकार होना पड़ा।

Raw के लेटेस्ट एपिसोड के बाद द मिज़ को बैकस्टेज बो डैलस का पता और नंबर ढूंढते हुए पाया गया। उन्होंने हताशा में न्यू डे से भी पूछा कि क्या उनके पास डैलस का नंबर है। ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने मना कर दिया। हालांकि, इसके बाद जैसे ही वो अपने ट्रेलर में एंट्री कर रहे थे तो डेक्स्टर लूमिस ने दरवाजा खोला और उन्हें खींच लिया। कोफी और वुड्स आपस में बात कर रहे थे और उन्हे बिल्कुल भी पता नहीं लगा कि लूमिस ने मिज़ को किडनैप कर लिया। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Ad

WWE Raw में द मिज़ ने हील टर्न लेते हुए सभी को चौंकाया था

30 सितंबर, 2024 को हुए Raw के एपिसोड में द मिज़ ने हील टर्न लेते हुए आर-ट्रुथ को धोखा दिया था। उन्होंने फाइनल टेस्टामेंट का पक्ष लिया था। आप सभी को पता है कि Wyatt Sick6 द्वारा हमेशा धोखा देने वाले रेसलर को निशाना बनाया जाता है। इस ग्रुप ने अब मिज़ को सबक सिखाने की ठान ली है। ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications