Zilla Fatu Challenges Roman Reigns-Jacob Fatu: रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने हाल ही में WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस (Roman Reigns) और जेकब फाटू (Jacob Fatu) को ललकारा। बता दें, रोमन और जेकब Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच में एक-दूसरे के विरोधी के रूप में उतरने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को ज़िला फाटू से मैच की चुनौती मिली है। ज़िला WWE के दिवंगत सुपरस्टार उमागा के बेटे हैं। फाटू ने हालिया इंटरव्यू के दौरान रेंस और समोअन वेयरवुल्फ का सामना करने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, ज़िला फाटू ने इस इंटरव्यू के दौरान अपना मन बदलते हुए जेकब फाटू के साथ टीम बनाकर लैजेंडरी टीम के खिलाफ मैच लड़ने की भी बात कही।ज़िला ने इस इंटरव्यू की क्लिप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस और जेकब फाटू के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना पसंद करेंगे। हालांकि, उनके WWE का हिस्सा बनने के बाद ही इस रेसलिंग कंपनी में यह ड्रीम मैच हो पाएगा। इसके साथ ही ज़िला फाटू ने जेकब के साथ टीम बनाकर हार्डी बॉयज के खिलाफ एक्सट्रीम टैग टीम मैच लड़ने की भी इच्छा जाहिर की। ज़िला ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,"मैं शायद रोमन रेंस और जेकब फाटू के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना चाहूंगा।" View this post on Instagram Instagram Postबिल एप्टर ने WWE में रोमन रेंस के करीबी को लेकर किया चौंकाने वाला दावाWWE में पॉल हेमन की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। कईयों का मानना है कि पॉल कंपनी में वापसी के बाद रोमन रेंस की परेशानियों का हल ढूढ़ लेंगे। हालांकि, इस बारे में बिल एप्टर का कुछ और ही मानना है। बिल ने Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर बात करते हुए दावा किया कि हेमन वापसी के तुरंत बाद रेंस को धोखा दे देंगे। एप्टर ने कहा," स्टोरीलाइन के हिसाब से पॉल हेमन ने अपना नंबर बदल लिया है। मुझे लगता है कि वो फोन नंबर सोलो सिकोआ के पास है। यह प्रो रेसलिंग है, यहां कुछ भी हो सकता है। पॉल हेमन शायद वापस आने के बाद सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन को सपोर्ट करेंगे।"