रियल लाइफ Bloodline मेंबर ने Roman Reigns-Jacob Fatu को ललकारा, WWE में होगा ड्रीम मैच?

WWE, Jacob Fatu, Roman Reigns, Zilla Fatu,
WWE में अभी रोमन रेंस vs जेकब फाटू मैच भी नहीं हो पाया है (Photo: WWE.com)

Zilla Fatu Challenges Roman Reigns-Jacob Fatu: रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने हाल ही में WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस (Roman Reigns) और जेकब फाटू (Jacob Fatu) को ललकारा। बता दें, रोमन और जेकब Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच में एक-दूसरे के विरोधी के रूप में उतरने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को ज़िला फाटू से मैच की चुनौती मिली है। ज़िला WWE के दिवंगत सुपरस्टार उमागा के बेटे हैं। फाटू ने हालिया इंटरव्यू के दौरान रेंस और समोअन वेयरवुल्फ का सामना करने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, ज़िला फाटू ने इस इंटरव्यू के दौरान अपना मन बदलते हुए जेकब फाटू के साथ टीम बनाकर लैजेंडरी टीम के खिलाफ मैच लड़ने की भी बात कही।

Ad

ज़िला ने इस इंटरव्यू की क्लिप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो रोमन रेंस और जेकब फाटू के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना पसंद करेंगे। हालांकि, उनके WWE का हिस्सा बनने के बाद ही इस रेसलिंग कंपनी में यह ड्रीम मैच हो पाएगा। इसके साथ ही ज़िला फाटू ने जेकब के साथ टीम बनाकर हार्डी बॉयज के खिलाफ एक्सट्रीम टैग टीम मैच लड़ने की भी इच्छा जाहिर की। ज़िला ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मैं शायद रोमन रेंस और जेकब फाटू के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना चाहूंगा।"
Ad

बिल एप्टर ने WWE में रोमन रेंस के करीबी को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

WWE में पॉल हेमन की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है। कईयों का मानना है कि पॉल कंपनी में वापसी के बाद रोमन रेंस की परेशानियों का हल ढूढ़ लेंगे। हालांकि, इस बारे में बिल एप्टर का कुछ और ही मानना है। बिल ने Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर बात करते हुए दावा किया कि हेमन वापसी के तुरंत बाद रेंस को धोखा दे देंगे। एप्टर ने कहा,

" स्टोरीलाइन के हिसाब से पॉल हेमन ने अपना नंबर बदल लिया है। मुझे लगता है कि वो फोन नंबर सोलो सिकोआ के पास है। यह प्रो रेसलिंग है, यहां कुछ भी हो सकता है। पॉल हेमन शायद वापस आने के बाद सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन को सपोर्ट करेंगे।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications