Afghanistan Players In IPL 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हरा दिया था। अफगानिस्तान ने मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश से बेहतर प्रदर्शन किया। उनकी इस सफलता में कई सारे खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। गेंदबाज हो या बल्लेबाज अफगानिस्तान के कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।इसी वजह से कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका क्यों नहीं मिला। हम आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2025 में अब इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें मौका मिल सकता है।3.गुलबदीन नईबगुलबदीन नईब अफगानिस्तान के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था तो उसमें गुलबदीन नईब का योगदान काफी अच्छा रहा था। वो गेंद और बल्ले दोनों से परफॉर्मेंस करने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से आईपीएल में किसी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। 2.सेदिकुल्लाह अटलसेदिकुल्लाह अटल की अगर बात करें तो वो भी अफगानिस्तान के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने काफी जबरदस्त पारी खेली थी। सेदिकुल्लाह अटल ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें कोई ना कोई टीम इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वाड में शामिल कर सकती है।1.इब्राहिम जादरानअफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में तबाही मचा दी। उन्होंने 146 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान कई सारे बड़े रिकॉर्ड बनाए। उनकी इस पारी को देखने के बाद अब उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। हो सकता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उनसे प्रभावित हुई हों और उन्हें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम में शामिल कर लें।