About IPL 2025
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होने वाली है। इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। IPL की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस 23 मार्च को आमने-सामने होने वाली हैं। दोनों टीमों का मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीजन लीग मुकाबले कोलकाता, गुवाहटी, जयपुर, चेन्नई, दिल्ली, विशाखापट्टनम, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, चंडीगढ़, धर्मशाला और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स अपने-अपने लीग मैच दो अलग शहरों में खेलने वाली हैं। IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर, कोलकाता में दूसरा क्वालीफायर और फाइनल खेला जाएगा। 25 मई को इस सीजन का फाइनल होगा।
FAQs
A. The first match of IPL 2025 will be between KKR and RCB.
A. The IPL final 2025 will be played at Eden Gardens, Kolkata.
A. Yes, MS Dhoni will be playing for CSK in the IPL 2025.
A. Suryakumar Yadav is called Mr 360 in the IPL.
A. NRR stands for Net Run Rate. It is the difference between runs scored per over vs runs conceded per over by a team in a tournamnent.
A. IPL Points table is a ranking tabl which tracks IPL teams performance with parameters like Matches played, won, loss and NRR.