Most Run Prediction in CSK vs SRH Match: आईपीएल 2025 का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। इस मेगा इवेंट में प्लेऑफ की रेस जबरदस्त रोचक हो रही है और इसी बीच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मैच होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों ही टीमों के लिए यहां जीत हर हाल में जरूरी बन गई है।
आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में वो 3 बल्लेबाज जो बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन।
3. अभिषेक शर्मा
आईपीएल के पिछले सीजन में धूम मचाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का इस सीजन में बल्ला वैसा नहीं बोला है जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिर भी वो इस सीजन एक तूफानी शतक लगा चुके हैं। अभिषेक शर्मा की इसी बैटिंग स्टाइल की वजह से माना जा सकता है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना जलवा दिखा सकते हैं।
2. रचिन रवींद्र
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी इस वक्त बहुत ही फ्लॉप साबित हो रही है। टीम के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र के बल्ले से भी इतने ज्यादा रन नहीं निकले हैं। लेकिन ये कीवी बल्लेबाज वो है जो कभी भी अपना दमखम दिखा सकता है। रचिन रवींद्र अब सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने के लिए तैयार है। जहां माना जा सकता है कि वो इस मैच में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
1.हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन बहुत ही खराब खेल रही है। जिसमें उनके बल्लेबाजों से भी वो इरादा नजर नहीं आया है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है। इस सीजन ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कुछ हद तक रन बनाए हैं। हेनरिक क्लासेन का बल्ला पिछले मैच में भी ठीक ठाक बोला था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रन बना सकते हैं।