IPL 2025: 3 बल्लेबाज जो RCB vs RR मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2025, RCB vs RR, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, Phil Salt
आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और फिल साल्ट (Photo Credit_iplt20.com)

Most Run Prediction in RCB vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच पूरी तरह से चढ़ा नजर आ रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इन मुकाबलों के बीच गुरुवार को रॉयल टक्कर होने जा रही है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमना-सामने करेंगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Ad

आईपीएल के इस सीजन का 42वां मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की कोशिश के साथ उतरेंगी। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स पर डोमिनेट करना चाहेगी। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की नजरें पलटवार पर होगी। इस मैच में दोनों ही टीमों में कई शानदार बल्लेबाज हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो इस मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

3. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन में शुरुआती कुछ मैचों के बाद फॉर्म में लौट आए हैं। यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ मैचों से अच्छी पारियां खेल रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी की फॉर्म को देखते हुए वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले मैच में फिर से अच्छा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में फैंस की इस मैच में उन पर खास नजरें होंगी।

2. फिल साल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में इस बारर इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट को मौका दिया गया है। इस बल्लेबाज ने इस सीजन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। फिल साल्ट कुछ मैचों को छोड़कर लगातार टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। वो हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन फिल साल्ट एक बार जम गए तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना बड़ा स्कोर बनाने का मौका बना सकते हैं।

1. विराट कोहली

आईपीएल के हर सीजन में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर खास नजरें होती हैं। किंग का बल्ला जिस अंदाज में पिछले सीजन बोला था उसी अंदाज में एक बार फिर से बोल रहा है और वो लगातार अच्छे रन कर रहे हैं। विराट कोहली इस सीजन में अब तक कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है। पिछले बार भी विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications