इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग माना जाता है। इस लीग में दुनिया भर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट दर्शकों को देखने को मिलती है। आईपीएल में 8 टीमों के बीच हर साल ट्रॉफी के लिए शानदार मुकाबले होते हैं। हालांकि इस सीजन के बाद आईपीएल में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी जाएगी । टीमों के बढ़ जाने से इस लीग में खिलाड़ियों की संख्या भी अधिक होगी जाएगी और उन्हें अपने हुनर को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में दिखाने का मौका मिलेगा।यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने मुंबई इंडियंस से रिलीज किये जाने के बाद IPL में शानदार प्रदर्शन कियाटी20 प्रारूप में शतक बनाना काफी मुश्किल होता है। शतक बनाने के लिए आपको लगातार तेजी से रन स्कोर करने होते हैं और इस कोशिश में कई बार बल्लेबाज आउट भी हो जाते हैं। इन सब के बावजूद आईपीएल में कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने शतक बनाया और यह कारनामा उन्होंने टूर्नामेंट में दो बार किया। कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो आईपीएल में सफल हुए लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उतना सफल नहीं हो पाए। आईपीएल में दो शतक लगाने वाले कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 में एक भी 50 का स्कोर दर्ज नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में 2 शतक लगाए लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 भी नहीं लगा सके#3 बेन स्टोक्सWhat a Century from Ben Stokes he came to crease when RPS was struggling at 10/3 and scored century in 61 balls..#RPSvGL #IPL pic.twitter.com/bvqGC0dmqc— Rupesh Shrestha (@Rupesh691) May 1, 2017बेन स्टोक्स को मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल किया जाता है। इस खिलाड़ी को आईपीएल में 2017 में ₹14.5 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने शामिल किया था। अपने पहली ही सीजन में बेन स्टोक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। स्टोक्स ने बल्ले के साथ 316 रन और गेंद के साथ 12 विकेट लेते हुए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब जीता था। स्टोक्स ने इस सीजन गुजरात लायंस के खिलाफ 103* रन की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी।पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार शतक जमाया था। यह स्टोक्स का आईपीएल में दूसरा शतक था। हालांकि आईपीएल में दो शतक होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय टी20 में स्टोक्स का 37 मैचों के बाद सर्वाधिक स्कोर 47 रन है।