Most Run Prediction in KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैचों के बीच अब कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमें यहां जीत से कम कुछ मंजूर नहीं करेंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में खेलने उतरेगी। जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ वो उनसे मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाजों की फौज है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जो इस मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.अंगकृष रघुवंशी
आईपीएल के इस सीजन में युवा बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला है। जिसमें एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी का भी रहा है। केकेआर के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन बल्लेबाजी में रन बनाने का जो इंटेंट दिखाया है। उसे देखते हुए तो उनसे पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अच्छे रन की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच में उनके बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिले तो हैरानी नहीं होगी।
2. अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी यूनिट में ज्यादातर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में निरंतरता दिखायी है। वो लगातार टीम के लिए बल्ले से योगदान दे रहे हैं। जिस तरह से अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी फॉर्म है उसे देखते हुए तो वो पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में इस मैच में उनके बल्ले से रन दिख सकते हैं। ये देखना होगा कि वो उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या फिर नहीं।
1. श्रेयस अय्यर
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पंजाब किंग्स के लिए इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान श्रेयस अय्यर का रोल खास रहा है। उन्होंने इस सीजन की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी की है। अब इस स्टार बल्लेबाज के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की चुनौती होगी। इस मैच में श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी से धमाका कर सकते हैं। उनके पास फॉर्म भी बढ़िया है और वो इसी का फायदा उठाकर रनों का अंबार लगा सकते हैं।