3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन, विदेशी ओपनर भी है लिस्ट का हिस्सा

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Most Runs in a Single Season of IPL history: आईपीएल 2025 का कारवां शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इसके लिए इन दिनों सभी टीमें जबरदस्त तैयारियां कर रही हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए रोमांच के बीच बल्लेबाजों पर खास नजरें होंगी।

Ad

टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का फॉर्मेट साबित हुआ है जिसका नजारा आईपीएल में भी देखने को मिला है। इस मेगा टी20 लीग में अब तक कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक ही सीजन में रनों का अंबार लगाया है। तो चलिए इसी बीच आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने एक एडिशन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।

3.जोस बटलर- 863 रन (2022)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज बन चुके हैं। जोस बटलर कई साल से राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे थे। जो इस बार गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी यादगार प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने 2022 में खूब धमाल किया था। बटलर के बल्ले से उस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में 57.53 की औसत और करीब 150 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। जहां उन्होंने 4 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक जड़े।

2.शुभमन गिल- 890 रन (2023)

टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब भारतीय टीम के लिए आईपीएल में भी खास स्थान बना चुके हैं। इस युवा स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए जबरदस्त फॉर्म दिखाया है। जहां शुभमन गिल के बल्ले से 2023 के सत्र में 890 रन निकले। उन्होंने 17 मैच की 17 पारियों में करीब 60 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गिल ने इस दौरान 3 शतक के साथ 4 अर्धशतक जड़े हैं।

1.विराट कोहली- 973 रन (2016)

भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं। तो साथ ही इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में भी जमकर बवाल काटा है। विराट कोहली ने इस मेगा टी20 लीग में रनों का पहाड़ लगाया है। जहां किंग कोहली के लिए 2016 का आईपीएल सीजन सबसे यादगार रहा है। उस सत्र में कोहली ने आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए रिकॉर्ड रन बनाए थे। जहां उनके बल्ले से 16 मैच की 16 पारियों में 81.04 की शानदार औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए। जहां उन्होंने 4 शतक के साथ 7 अर्धशतक भी जड़े।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications